Canada On US Tariff: डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ से टेंशन में कनाडा! PM मार्क कार्नी ने जताई चिंता, दे दिया बड़ा बयान
डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ से अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रणाली में बड़ा बदलाव होने की आशंका है. इस पर कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने चिंता जताई है.

Canada On US Tariff: कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिका की तरफ से लगाए गए नए पारस्परिक टैरिफ पर चिंता जताई है. उनका मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप की यह नीति वैश्विक व्यापार प्रणाली को बदल कर रख देगी. हालांकि, कनाडा और मेक्सिको को इन टैरिफ से छूट मिली है, फिर भी कुछ उत्पादों पर 25 फीसदी आयात शुल्क लागू रहेगा.
डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने प्रवासियों और फेंटेनाइल की अमेरिका में तस्करी को रोकने में कनाडा की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. इस कारण अमेरिका ने फेंटेनाइल, स्टील, एल्यूमीनियम और ऑटोमोबाइल पर लगने वाले टैरिफ को बरकरार रखा है. अमेरिका ने कनाडा पर 25 फीसदी का टैरिफ उन वस्तुओं पर लगाया है, जो USMCA मुक्त व्यापार संधि के अंतर्गत नहीं आती हैं. हालांकि, अमेरिका फार्मास्यूटिकल्स, लकड़ी और सेमीकंडक्टर उत्पादों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने पर विचार कर रहा है. इस वजह से अमेरिका के तीन सबसे बड़े व्यापारिक साझेदार - मेक्सिको, चीन और कनाडा - इस टैरिफ नीति से प्रभावित होंगे.
क्या बदलेगा?
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये टैरिफ न केवल अमेरिका-कनाडा बिजनेस रिलेशन को प्रभावित करेंगे, बल्कि ग्लोबल सप्लाई चेन पर भी निगेटिव इम्पेक्ट डाल सकते हैं.
कनाडा की प्रतिक्रिया
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि टैरिफ नीति से दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग प्रभावित हो सकता है.उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मौजूदा व्यापार समझौतों में संशोधन की जरूरत हो सकती है. डोनाल्ड ट्रंप की नई आर्थिक नीतियां वैश्विक व्यापार समीकरणों को बदलने की ओर बढ़ रही हैं. कनाडा जैसे देशों को इस स्थिति से निपटने के लिए नई रणनीतियां अपनानी होंगी.
भारत पर 26 प्रतिशत की टैरिफ
अमेरिका की तरफ से जिन देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा कि गई है. उसमें भारत का भी नाम शामिल है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर व्यापक रूप से 26 प्रतिशत का ‘रियायती जवाबी शुल्क’ लगाने की घोषणा की है. उन्होंने यह घोषणा करते हुए भारत की तरफ से अमेरिकी उत्पादों पर लगाए जाने वाले ऊंचे शुल्कों का भी जिक्र किया.
ये भी पढ़ें: ट्रंप सरकार को लेकर यूक्रेन के लोगों ने जो कहा उसे सुन बढ़ जाएगी अमेरिका की टेंशन, सर्वे में बड़ा खुलासा

