कनाडा-अमेरिका के एयरपोर्ट हो गए हैक, स्क्रीन पर चलाया ऐसा वीडियो की अटक गई सबकी सांस, ट्रंप के लिए चुनौती!
US Canada Airport: दावा किया जा रहा है कि हमास ने कनाडा और अमेरिका के कुछ एयरपोर्ट हैक कर लिए और इसके बाद एयरपोर्ट की स्क्रीन पर खौफनाक वीडियो चला दिया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोशिश के बात इजरायल और हमास के बीच शांति समझौते पर सहमति बनी, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि हमास ट्रंप के लिए सिरदर्द बनने वाला है. हमास को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है. दावा किया जा रहा है कि हमास ने अमेरिका और कनाडा के कुछ एयरपोर्ट हैक कर लिए और इसके बाद एयरपोर्ट की स्क्रीन पर धमकी भरा वीडियो चला दिया.
दरअसल अमेरिका और कनाडा के कुछ एयरपोर्ट्स पर मंगलवार (14 अक्टूबर) को अजीब घटना हो गई. पेंसिल्वेनिया के हैरिसबर्ग और ब्रिटिश कोलंबिया के केलोना एयरपोर्ट पर अचानक हमास जिंदाबाद और फ्री फिलिस्तीन के नारे लगने शुरू हो गए. ये आवाजें एयरपोर्ट पर लगे स्पीकर्स से आ रही थीं. इतना ही नहीं एयरपोर्ट पर लगी स्क्रीन पर धमकी भरे मैसेज दिखने लगे.
क्या है पूरा मामला
सीएनएन के मुताबिक यह पूरा मामला हैकिंग से जुड़ा है. हैरिसबर्ग एयरपोर्ट के प्रवक्ता स्कॉट मिलर ने बताया कि किसी अनजान यूजर ने एयरपोर्ट के सिस्टम को हैक कर लिया और धमकी भरे मैसेज चला दिए. सावधानी के तौर पर सिस्टम तुरंत बंद कर दिया गया था. इस घटना के बाद अमेरिका और कनाडा की साइबर सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
This is what was blaring over the loudspeakers in the Kelowna airport.
— Ryan Gerritsen🇨🇦🇳🇱 (@ryangerritsen) October 16, 2025
This had to be an inside job at these airports. pic.twitter.com/HhW8PsL84l
Dear @realDonaldTrump,
— dahlia kurtz ✡︎ דליה קורץ (@DahliaKurtz) October 15, 2025
Canada's Kelowna airport had a serious security breach. Hacked with Hаmаs propaganda.
Mark Carney won't stand up to the Muslim Brotherhood, but will stand up for them.
🇨🇦 is a security threat to the world.
Thank you for your attention to this matter. pic.twitter.com/hm0DyMd3Nx
डोनाल्ड ट्रंप के लिए चुनौती
ट्रंप ने हाल ही में इजरायल और हमास के बीच समझौता करवाया था, लेकिन अब हमास के समर्थकों ने अमेरिका की ही साइबर सिक्योरिटी में सेंध लगा दी है. ट्रंप ने शुक्रवार को हमास को एक सख्त संदेश भी दिया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखा कि अगर हमास हिंसा का रास्ता नहीं छोड़ेगा तो अमेरिका एक्शन लेगा.
Source: IOCL
























