'सच में जंग रुकवा दी', अब इस देश ने कर दी डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल पुरस्कार देने की मांग
Cambodia Deputy PM: कंबोडिया के उप प्रधानमंत्री सन चानथोल ने थाईलैंड के साथ संघर्ष खत्म के बाद कहा कि कंबोडिया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए नोबेल शांति पुरस्कार की मांग करने वाला है.

कंबोडिया ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट करने का ऐलान किया है. कंबोडिया के उपप्रधानमंत्री सन चानथोल ने शुक्रवार (1 अगस्त, 2025) को इस बात की जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी है. कंबोडिया का यह फैसला हाल ही में दक्षिण पूर्व एशियाई देश थाईलैंड के साथ हालिया सीमा संघर्ष को रोकने में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रत्यक्ष हस्तक्षेप के बाद सामने आया है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जब कंबोडिया के उपप्रधानमंत्री सन चानथोल से टेक्स्ट मैसेज के जरिए पूछा गया कि क्या कंबोडिया राष्ट्रपति ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट करने की योजना बना रहा है, तो इस पर उन्होंने जवाब में हां कहा.
कंबोडिया की राजधानी फ्नोम पेन्ह में पत्रकारों से बात करते हुए उपप्रधानमंत्री चानथोल ने संघर्ष के बीच शांति स्थापित करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किए जाने के योग्य हैं. यह पुरस्कार किसी व्यक्ति या संगठन को देशों के बीच सहयोग और सौहार्द बढ़ाने के लिए किए गए कार्यों के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च अंतरराष्ट्रीय सम्मान है.
पाकिस्तान और इजरायल ने की थी ट्रंप के लिए नोबेल पुरस्कार की सिफारिश
वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप को नोबेल पुरस्कार देने की सिफारिश भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान ने भी की थी. पाकिस्तान ने इसी साल जून महीने में कहा था कि वह भारत के साथ संघर्ष को सुलझाने में राष्ट्रपति ट्रंप की भूमिका के लिए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार देने की सिफारिश करेगा. इसके अलावा, इस सूची में इजरायल का नाम भी शामिल है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी पिछले महीने कहा था कि उन्होंने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया है.
कंबोडिया और थाईलैंड के बीच पिछले हफ्ते हुए युद्धविराम
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, थाईलैंड और कंबोडिया के बीच पिछले एक दशक से ज्यादा समय में तनाव बना था. हाल ही में यह तनाव एक खुले युद्ध में बदल गया. वहीं, गतिरोध तोड़ने वाला ट्रंप का फोन कॉल पिछले सप्ताह आया था, जिसके बाद मलेशिया में सोमवार (28 जुलाई, 2025) को युद्धविराम की घोषणा की गई.
दोनों दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के बीच युद्धविराम की घोषणा के बाद व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “यह ट्रंप की पहल थी जिससे यह संभव हुआ. उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार दीजिए!”
यह भी पढ़ेंः 'देश-विरोधी लोगों के दावे पर...', UK की संसदीय रिपोर्ट को भारत ने खारिज कर कही बड़ी बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















