EID 2025: ईद पर क्या सऊदी अरब ने बोला दुनियाभर से झूठ? ब्रिटेन के विशेषज्ञों ने शव्वाल का चांद दिखने पर उठाए सवाल, जानें क्या कहा
Eid 2025: ईद का त्योहार पूरे दुनिया में मनाया जा रहा है. इसी बीच ब्रिटेन के विशेषज्ञों ने सऊदी अरब में शव्वाल का चांद दिखने पर सवाल उठाया है.

Eid 2025: सऊदी अरब ने घोषणा की है कि ईद-उल-फितर 1446 हिजरी रविवार, 30 मार्च 2025 को मनाई जाएगी. हालांकि, ब्रिटेन स्थित न्यू क्रिसेंट सोसाइटी जैसे खगोलविदों और विशेषज्ञों ने इस निर्णय पर सवाल उठाए हैं, इसे 'विवादास्पद' बताते हुए कहा है कि वैज्ञानिक दृष्टि से उस तिथि पर शव्वाल के चंद्रमा को देखना असंभव था.
इस वर्ष की ईद की तारीख को लेकर विवाद तब बढ़ा जब उसी दिन सूर्य ग्रहण हुआ, जिस दिन सऊदी अधिकारियों ने शव्वाल के चंद्रमा के देखे जाने की घोषणा की. खगोलविदों के अनुसार, ग्रहण के तुरंत बाद नया चंद्रमा देखना लगभग असंभव होता है, जिससे सऊदी अरब का दावा संदेहास्पद हो जाता है.
न्यू क्रिसेंट सोसाइटी ने उठाए सवाल
यू.के. की न्यू क्रिसेंट सोसाइटी ने एक बयान में कहा है कि इस साल भी ईद को लेकर विवाद हो सकता है. उन्होंने कहा, "हमें इस सप्ताह के अंत तक स्थिति साफ हो जाएगी, लेकिन अभी ऐसा लग रहा है कि ईद की तारीख को लेकर मतभेद होंगे. इस साल का मामला खासकर इसलिए विवादास्पद है क्योंकि सऊदी अरब में चांद देखना वैज्ञानिक रूप से नामुमकिन है. हालांकि ये सिर्फ अनुमान हैं. यू.के. में स्थिति बिल्कुल साफ है. हमारा रमज़ान का 29वां दिन रविवार, 30 मार्च को होगा और इस दिन यू.के. में चांद आसानी से दिख जाएगा. इसका मतलब है कि यू.के. में ईद सोमवार, 31 मार्च को होगी. संयोग से यही तारीख मोरक्को और दक्षिण अफ्रीका की मस्जिदों के लिए भी होगी.
लेकिन जो मस्जिदें सऊदी अरब के हिसाब से ईद मनाती हैं, उनके लिए स्थिति उलझी हुई है. सऊदी अरब शनिवार, 29 मार्च को चांद देखने की कोशिश करेगा. इस तारीख पर सऊदी अरब, मध्य पूर्व, एशिया, अफ्रीका या यूरोप के किसी भी हिस्से में चांद को दूरबीन से भी देख पाना असंभव है. ऐसा हर साल होता है और इसकी वजह सऊदी अरब का उम्म अल-कुरा कैलेंडर हो सकता है. यह एक ऐसा कैलेंडर है जो पहले से तय किया जाता है और असल में चांद के दिखने से मेल नहीं खाता."
अलग-अलग देशों में कब मनाई जाएगी ईद?
यू.के. के मुसलमानों के लिए ईद की तारीख इस बात पर निर्भर करती है कि वे किस चांद देखने वाली संस्था का अनुसरण करते हैं. न्यू क्रिसेंट सोसाइटी के अनुसार, यू.के. में रमज़ान का 29वां दिन रविवार, 30 मार्च को होगा, और इसी दिनचांद आसानी से दिखाई देगा. इसका मतलब यह है कि यू.के. में कई लोग मोरक्को और दक्षिण अफ्रीका की मस्जिदों के साथ मिलकर सोमवार, 31 मार्च को ईद मनाएंगे. लेकिन जो लोग सऊदी अरब की घोषणा का पालन करते हैं, वे वैज्ञानिक विवाद के बावजूद रविवार, 30 मार्च को ही ईद मना सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















