स्पेन के बार्सिलोना में आतंकी हमलाः 13 लोगों के मारे जाने की खबर
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक आतंकियों ने शहर के सिटी सेंटर इलाके में वैन के जरिए घुसकर लोगों को कुचल डाला. वैन से कुचलने के बाद दो हथियारबंद लोग एक रेस्टोरेंट में घुस गए. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी ने पहले लोगों पर गाड़ी चढ़ाई और बाद में रेस्टोरेंट में गोलीबारी की.

नई दिल्लीः स्पेन के बार्सिलोना में आज एक आतंकी हमले में 13 लोगों के मारे जाने की खबर आई है. इस आतंकी हमले में कम से कम 20 लोगों के घायल होने की भी खबरें हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक आतंकियों ने शहर के सिटी सेंटर इलाके में वैन के जरिए घुसकर लोगों को कुचल डाला. वैन से कुचलने के बाद दो हथियारबंद लोग एक रेस्टोरेंट में घुस गए. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी ने पहले लोगों पर गाड़ी चढ़ाई और बाद में रेस्टोरेंट में गोलीबारी की. आतंकियों के रेस्तरां में लोगों को बंधक बनाने और गोलीबारी करने की भी खबर है.
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक घटनास्थल को खाली कराया गया जिसके साथ ही कई एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. कटालान पुलिस ने एक बयान जारी कहा कि बार्सिलोना के लॉस रामब्लास में एक व्यक्ति ने लोगों पर वैन चढ़ा दी. लॉस रामब्लास, स्पेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और जिस सड़क पर हमला हुआ है वह शहर की सबसे बिजी सड़कों में से है. हालांकि फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.Spanish public broadcaster RTVE says 1 suspect in #Barcelona van attack has been arrested: AP
— ANI (@ANI) August 17, 2017
आतंकी हमलों में गाड़ी का इस्तेमाल का चलन जुलाई 2016 से ही यूरोप के कई देशों में आतंकी हमलों में गाड़ियों का इस्तेमाल करने का चलन बढ़ा है. इसी कड़ी में स्पेन के पड़ोसी देशों फ्रांस, बेल्जियम और जर्मनी में आतंकी हमले हुए लेकिन स्पेन अब तक अछूता था. हालांकि साल 2004 में स्पेन में आतंकियों ने मैड्रिड की एक ट्रेन में बम ब्लास्ट किया था, जिसमें 191 लोग मारे गए थे, इसे यूरोप का सबसे बड़ा जिहादी हमला बताया जाता रहा. स्पेन से आ रही खबरों के मुताबिक यहां की पुलिस ने हमले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं स्पेन हादसे में किसी भारतीय के मारे जाने की खबर नहीं है. भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस बारे में जानकारी दी है. I am in constant touch with Indian Embassy in Spain. As of now, there is no report of any Indian casualty:EAM Swaraj #barcelona — ANI (@ANI) August 17, 2017
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















