आग की लपटों में घिरा कॉलेज, जान बचाने को भागते दिखे लोग, चारों ओर मची चीख-पुकार... वीडियो में कैद ढाका जेट क्रैश का मंजर
Dhaka Fighter Jet Crash: बांग्लादेश वायुसेना ने बताया कि चीन निर्मित F-7 BGI फाइटर जेट ने दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी थी और कुछ ही देर में तेज धमाके के साथ गिरकर आग की चपेट में आ गया.

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार (21, जुलाई 2025) को माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज पर एयरफोर्स का F-7 BGI फाइटर जेट गिर गया, जिसमें 16 छात्रों, 3 शिक्षकों और पायलट की मौत हो गई. 100 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है. ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
इस हादसे के कई वीडियो भी सामने आए हैं. हादसे के बाद स्कूल परिसर में भगदड़ मच गई. वीडियो में चीखों और आग की लपटों के बीच घबराए छात्र, शिक्षक और अभिभावक दौड़ते नजर आए. एक वीडियो में एक छात्र का शव खून से सना दिखा, जबकि एक पुलिसकर्मी मलबे की ओर दौड़ता दिखाई दिया.
हादसा परीक्षा के दौरान हुआ
माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज में जब यह हादसा हुआ, तब छात्र या तो परीक्षा दे रहे थे या नियमित कक्षाओं में थे. बांग्लादेश वायुसेना ने बताया कि चीन निर्मित F-7 BGI फाइटर जेट ने दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी थी और कुछ ही देर में तेज धमाके के साथ गिरकर आग की चपेट में आ गया.
A Bangladesh Airforce F-7 BGI Trainer Jet crashed into Milestone College Uttara Campus, Daibari, Dhaka.
— 𝗗𝗲𝗳𝗲𝗻𝘀𝗲 𝗗𝗮𝗴𝗴𝗲𝗿 (@DefenseDagger) July 21, 2025
Reportedly, the Pilot Flight Lt Md Towkir Islam ejected before crashing his Jet into the civilian area.#Uttara #MilestoneCollege pic.twitter.com/jmq3YUmYVa
100 से अधिक घायल, कई गंभीर
ढाका प्रशासन की ओर से जारी बयान के अनुसार, 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 83 का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को सेना अस्पताल समेत कई चिकित्सा संस्थानों में भर्ती कराया गया है.
अंतरिम सरकार के प्रमुख ने जताया शोक
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, 'यह देश के लिए अत्यंत पीड़ा का क्षण है. एयरफोर्स, छात्रों, शिक्षकों और परिवारों की क्षति अपूरणीय है.'
देश का सबसे भयावह हादसा
सरकार ने मंगलवार को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया है. यह हादसा बांग्लादेश के हाल के इतिहास में सबसे भीषण विमान दुर्घटना माना जा रहा है. इससे पहले 1984 में चटगांव से ढाका आते वक्त एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें 49 लोगों की मौत हुई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















