सहारनपुर: तेज रफ्तार का कहर, 2 युवकों की मौत, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम
मामला जनपद सहारनपुर के थाना नागल हाईवे का है जहां आज एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मारी. इस हादसे में मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई.

सहारनपुर: सहारनपुर में तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर तेज रफ्तार के चलते अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारी. इस हादसे में मौके पर ही हुई दोनों युवकों की मौत हो गई.
पूरा मामला जनपद सहारनपुर के थाना नागल हाईवे का है जहां आज एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मारी. इस हादसे में मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई.
मृतक दोनों युवक अनुज (20), विशु (16) गांव थाना नागल क्षेत्र शुभरी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. गुस्साए परिजनों ने रोड पर जाम लगा दिया. भारी पुलिस फोर्स बल मौके पर मौजूद. अधिकारियों में लोगों को समझाने का प्रयास किया. दोनों युवकों के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक अपने गांव सुभरी से नागल सामान लेने के लिए गए थे इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने उन को टक्कर मार दी जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, फिलहाल पुलिस द्वाराअज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























