अब हेलीकॉप्टर के ज़रिये कृत्रिम बारिश कराएगी योगी सरकार, IIT कानपुर के वैज्ञानिक करेंगे मदद
योगी सरकार के सिंचाई विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के मुताबिक़ कृत्रिम बारिश से कई जगहों पर काफी तेज बारिश होने की आशंका है, इसलिए इसे महोबा जिले के पथरीले इलाके में प्रयोग के तौर पर आजमाया जाएगा. मंत्री का दावा है कि कृत्रिम बारिश से न सिर्फ फसलों को बचाया जा सकेगा, बल्कि ग्राउंड वाटर लेवल भी ठीक हो जाएगा.

इलाहाबाद: यूपी की योगी सरकार अब बारिश न होने से सूखे की नौबत आने पर सूबे में कृत्रिम बारिश कराएगी. सरकार ने इसके लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. योगी सरकार ने कृत्रिम बारिश के लिए आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों से समझौता भी कर लिया है. इसके तहत यूपी सरकार पहले हेलीकाप्टर के ज़रिये ऊंचाई से बादलों पर पहले नमक और उसके बाद बर्फ का छिड़काव कराएगी. इससे बादल नीचे आ जाएंगे और खुद ब खुद बारिश होने लगेगी. इसे सबसे पहले बुंदेलखंड के महोबा जिले और पूर्वांचल के मिर्ज़ापुर में पथरीली जगहों पर प्रयोग में लाया जाएगा.
योगी सरकार के सिंचाई विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के मुताबिक़ कृत्रिम बारिश से कई जगहों पर काफी तेज बारिश होने की आशंका है, इसलिए इसे महोबा जिले के पथरीले इलाके में प्रयोग के तौर पर आजमाया जाएगा. मंत्री का दावा है कि कृत्रिम बारिश से न सिर्फ फसलों को बचाया जा सकेगा, बल्कि ग्राउंड वाटर लेवल भी ठीक हो जाएगा.
सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने इलाहाबाद में बताया कि कृत्रिम बारिश कराने के सरकार ने सबसे पहले चीन से संपर्क किया था. चीन से अपनी तकनीक देने के लिए दस करोड़ रूपये की मांग की थी. सरकार यह रकम देने को तैयार हो गई तो चीन ने अपनी तकनीक किसी भी कीमत पर देने से साफ़ इंकार कर दिया. इसके बाद आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों से बात की गई. यहां के वैज्ञानिकों ने काफी कम खर्च पर न सिर्फ नई तकनीक ईजाद कर दी, बल्कि जल्द ही इसका ट्रायल भी कराने का भरोसा दिलाया. मंत्री का दावा है कि कृत्रिम बारिश से यूपी को काफी फायदा होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL