एक्सप्लोरर
आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था पति ने, प्रेमी के साथ मिल कर की हत्या
यूपी के मेरठ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर अपने पति का कत्ल कर दिया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मेरठ: यूपी के मेरठ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर अपने पति का कत्ल कर दिया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे इलाके में इस कांड की चर्चा हो रही है. परतापुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर घोपला गांव में अवैध संबंधों के चलते एक महिला ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. महिला के पति ने अपने बड़े भाई के साले और अपनी पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देख कर इसका विरोध किया, जिसके बाद दोनों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान कंचनपुर घोपला निवासी युवक भीम के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि भीम ने अपनी पत्नी और बड़े भाई के साले को आपत्तिजनक हालात में देखा तो इसका विरोध किया. इस पर दोनों ने कथित रूप से गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि दोनों ने इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी के फंदे से लटका दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया. थाना प्रभारी के अनुसार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. यूपी की इन 5 खास खबरों को भी पढ़ें मेरठ में गौकशी, SHO ने कहा, मेरी जिम्मेदारी है, इसलिए अपने खिलाफ ही दर्ज की शिकायत यूपी सरकार का बड़ा फैसला: अनिवार्य विषय में शामिल हुआ योग, होगी एक लाख टीचरों की भर्ती कभी बेचता था गोलगप्पे, अब बना भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम का सितारा जिन हाथों में था भीख मांगने का कटोरा, उन नन्हें-मुन्ने हाथों में पकड़ा दी कलम शहर-ए-इत्र कन्नौज: यहां की हवाओं में भी आती है भीनी-भीनी सी महक, मिलते हैं 500 से लेकर लाख रुपए तक के इत्र
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL























