विवेक तिवारी हत्याकांड: पत्नी कल्पना को नगर निगम में दी जाएगी नौकरी
विवेक की पत्नी कल्पना ने कहा,"मेरे पति मुझ पर जो जिम्मेदारी छोड़ गए हैं मुझे उन्हें पूरा करना है. मैंने नौकरी, आवास और बच्चों की पढ़ाई के लिए निवेदन किया था जिन पर मुझे आश्वासन दिया गया है. सीएम योगी से मिलने के बाद मेरा हौसला और सरकार पर विश्वास बढ़ा है."

लखनऊ: लखनऊ के बहुचर्चित विवेक तिवारी ह्याकांड के बाद उनकी पत्नी को नगर निगम में किस पद पर नौकरी मिलेगी, यह अभी साफ नहीं हो पाया है. नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की. आय़ुक्त ने विवेक की पत्नी से मिलकर सर्टिफिकेट्स, फोटोग्राफ्स और दूसरे दस्तावेज ले लिए हैं.
मुलाकात के बाद बाहर आए नगर आय़ुक्त ने कहा कि कल्पना पोस्ट ग्रेजुएट हैं, हमनें उनके सर्टिफिकेट्स, फोटोग्राफ्स और दूसरे दस्तावेज ले लिए हैं. सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. नगर निगम के विभागों में से किसी एक में उन्हें नियुक्त किया जाएगा.
बता दें कि सोमवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के साथ विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद कल्पना ने कहा कि सरकार ने हर तरह की मदद करने का आश्वासन दिया है. सरकार पर मेरा भरोसा बढ़ा है.
इससे पहले कल्पना सरकार से काफी नाराज थीं और सीएम से जवाब मांग रही थीं. उन्होंने सीएम को एक पत्र भी लिखा था जिसमें उन्होंने अपने लिए नौकरी, परिवार के लिए मुआवजा और सीबीआई जांच के लिए अपील की थी.
अब सरकार की ओर से विवेक की मां के लिए 5 लाख की मदद, बेटियों के लिए 5-5 लाख की एफडी और कल्पना के लिए नौकरी की घोषणा की गई है. साथ ही नगर निगम में कल्पना को स्थाई नौकरी भी दी जाएगी. इससे पहले सरकार 25 लाख की मदद की भी घोषणा कर चुकी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















