यूपी: 19 को कानपुर में रैली और 22 को वाराणसी दौरा करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कानपुर: भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 19 दिसंबर को कानपुर में रैली करेंगे. बीजेपी नेताओं का दावा है कि रैली में कानपुर और उसके आएसपीस के जिलों के करीब पांच लाख लोग शामिल होंगे. शहर के बाहरी इलाके में स्थित निराला नगर मैदान में इस रैली की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. तो वहीं पीएम मोदी 22 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर होंगे.

बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने आज बताया कि परिवर्तन यात्रा के तहत प्रधानमंत्री मोदी की रैली 19 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे होगी. इस रैली की अनुमति प्रधानमंत्री कार्यालय से मिल चुकी है.
निरालानगर मैदान में जोर शोर से चल रही हैं रैली की तैयारियां
खबरों के मुताबिक निरालानगर मैदान में रैली होनी है, जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. मैदान को ठीक किया जा रहा है, पार्टी नेताओं की तैयारियों को लेकर बैठकें प्रति दिन हो रही हैं. इस रैली में प्रदेश के बीजेपी के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
उन्होंने कहा कि रैली में कानपुर के अलावा आएसपीस के जिलों जैसे कानपुर देहात, कन्नौज, फतेहपुर, औरैया, इटावा आदि से पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस लिये सभी जिलों के अध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि रैली में पांच लाख से अधिक लोग आयेंगे. इसी को ध्यान में रखते हुये निरालानगर ग्रांउड में व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री 22 को वाराणसी दौरे पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर होंगे. इस दौरे में वह कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. प्रधानमंत्री वाराणसी में 17 से 24 दिसंबर तक बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में आयोजित राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में भी शामिल हो सकते हैं.
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी का दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस बार प्रधानमंत्री वाराणसी आगमन पर अपने संसदीय क्षेत्र के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करेंगे.
इसके लिए डीजल रेल इंजन कारखाना (डीएलडब्ल्यू) में सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री के 22 दिसंबर के आगमन और सम्मेलन की पुष्टि बीजेपी क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से की गई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























