यूपी: मुजफ्फरनगर में एक डॉक्टर की बाइक सवार बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर में बीती रात एक डॉक्टर की उसके क्लीनिक में गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया. हत्या की वजह पैसे के लेन-देन का विवाद बताया जा रहा है.
मुजफ्फरनगर के किदवई नगर इलाके में डॉक्टर की हत्या पर देर रात तक हंगामा होता रहा. गुस्साए लोग डॉक्टर के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे. बीती रात इस इलाके में क्लीनिक चलाने वाले डॉ. मेहरबान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. डॉ.मेहरबान अपने क्लीनिक में बैठे थे कि बाइक सवार तीन बदमाश आए और उनके क्लीनिक में घुसकर गोली मार दी.
फायरिंग की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया. डॉक्टर मेहरबान क्लीनिक चलाने के साथ ब्याज पर पैसे देने का काम भी करते थे. हत्या के पीछे पैसे के लेन-देन को ही वजह बताया जा रहा है.
हत्या के बाद लोगों के गुस्से को देखते हुए इलाके में बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है. मुजफ्फऱनगर संवेदनशील इलाका माना जाता है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक डॉक्टर को गोली मारने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा रहा है और चुनाव के दौरान बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया था. इसी हफ्ते पहले बीजेपी नेता की हत्या और अब डॉक्टर की हत्या से योगी सरकार पर दबाव आना लाजमी है, क्योंकि नई सरकार पर जनता की उम्मीदों का भारी दबाव है कि वो सूब की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाए.
Source: IOCL





















