यूपी: एनकाउंटर की खुमारी में यूपी पुलिस, पंजाबी गाने पर बनवाया वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर जमकर शेयर किया जा रहा है. इस पर लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. फिलहाल पुलिस वालों को लाईन हाजिर कर दिया गया है.

बस्ती: हाथों में लहराते ऑटोमेटिक हथियार, आंखों पर काला चश्मा, स्लो मोशन में चलता वीडियो. चौकिये मत, ये किसी एक्शन फिल्म का कोई सीन नहीं है. ये बस्ती के क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह और उनकी टीम का वीडियो है. अभी तक अपराधियों के असलहा लहराते तस्वीरें और वीडियो वायरल होता था और उन पर कार्रवाई भी होती थी. लेकिन अब क्राइम ब्रांच भी इसमें शामिल हो गयी है.
ऐसा एक मामला बस्ती में सामने आया है जहां के क्राइम ब्रांच के प्रभारी विक्रम सिंह और उनकी टीम का वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में इंस्पेक्टर समेत सारे लोगों के हाथ में बंदूके हैं और बैकग्राउंड में पंजाबी गाना चल रहा है. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि इसे खुद उनके द्वारा तैयार कराया गया है. पुलिस अफ़सरों में मानो एनकांउटर स्पेशलिस्ट बनने की होड़ सी लग गई है.
#यूपी में ताबड़तोड़ एनकांउटर हो रहे हैं. हर पुलिस अफ़सर एनकांउटर स्पेशलिस्ट बनना या दिखना चाहता है. बस्ती जिले के एक इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने ये वीडियो बनवाया है. बैकग्राउंड में पंजाबी गाना और सभी आटोमेटिक हथियार लिए हुए. जैसे बदमाशों से मुठभेड होने वाली हो @ABPNews @Uppolice pic.twitter.com/4TJkVrThKV
— Pankaj Jha (@pankajjha_) July 27, 2019
वीडियो में ये दिखाने की कोशिश की गई है कि जैसे बदमाशों से मुठभेड़ होने वाली हो. वीडियो वायरल होने के बाद यूपी के डीजीपी ओ पी सिंह के आदेश पर सभी पुलिसवाले लाईन हाज़िर कर दिए गए हैं.
आम आदमी हो, अपराधी हो या खुद पुलिस, किसी को भी असलहे का प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं है. ऐसे में सवाल उठता है कि अब क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह और उनकी टीम पर क्या कार्रवाई होती है. वीडियो वायरल होने के बाद से ही इस बात की चर्चा जोर पकड़ ली है कि अब क्या कार्रवाई होगी.
अभी चार दिन पहले क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह ने अपनी टीम के साथ रेप के आरोपी असगर का एनकाउंटर किया था. असगर के पैर में गोली लगी थी. अब विक्रम सिंह सरकारी असलहों के साथ इस वीडियो में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब लाइक भी मिल रहे.
यूपी: आजम खान के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी को नहीं मिल रहा विपक्ष का साथ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















