यूपी चुनाव: डिंपल 'भाभी' के लिए परेशानी का सबब बने 'फैन कार्यकर्ता'

इलाहाबाद: यूपी का चुनावी दंगल चरम पर है. एसपी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों में से एक हैं और इन दिनों वह यूपी के सियासी अखाड़े में एसपी कैंडिडेट्स के प्रचार में लगी हुई हैं. इसी क्रम में आज हन्डिया और इलाहाबाद की जनसभाओं में डिंपल यादव ने अखिलेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई, जनता से कई वादे किए और पीएम मोदी पर करारा हमला भी बोला लेकिन इस दौरान वो बार-बार अपने ही फैन कार्यकर्ताओं से परेशान होती रहीं.
बार-बार अपने ही फैन कार्यकर्ताओं से परेशान होती रहीं डिंपल
कन्नौज से सांसद और सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने आज जहां भी जनसभाएं की, वहां पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें देखने, उनके साथ सेल्फी लेने और उनका वीडिओ बनाने की धुन में उन्हें खूब परेशान किया.
ज्यादा हुडदंग करने वालों की पहचान
अपने कार्यकर्ताओं के बीच डिंपल भाभी के रुप में लोकप्रिय डिंपल यादव ने पहले हन्डिया में और फ़िर इलाहाबाद के ट्रांसपोर्ट नगर में जनसभा की. दोनो ही जगह डिंपल ने कई बार मंच से इशारा किया कि फैन कार्यकर्ता मंच से दूर रहें लेकिन जब युवा कार्यकर्ता नहीं माने तो डिंपल ने उनमें से ज्यादा हुडदंग करने वालों की पहचान करनी शुरू कर दी.
''मैं भईया को दूंगी आपके नाम''
डिंपल ने पहले पहले उनसे उनका नाम पूछने पूछना शुरू किया और कहा कि आपके नाम मैं भईया को दूंगी. डिंपल ने ऐसा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किया या वो इन नामों को लेकर गम्भीर भी हैं ये तो डिंपल ही जानें लेकिन जब हमने एसपी कार्यकर्ताओं से इस बारे में बात करने की कोशिश की तो कार्यकर्ता नाराज़ हो गए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















