अखिलेश से दोस्ती को लेकर कांग्रेसियों ने जारी किए पोस्टर, 300 सीटें जीतने का भरोसा

इलाहाबाद: यूपी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ हो रहे गठबंधन के औपचारिक एलान से पहले ही कांग्रेस के कार्यकर्ता खासे उत्साहित नजर आने लगे हैं. नेहरू-गांधी परिवार के पैतृक शहर इलाहाबाद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तो इस दोस्ती के अमली जामा पहनने से पहले ही पोस्टर तक जारी कर दिए हैं.
पोस्टर के ज़रिए विपक्षी दलों पर निशाना
पोस्टर के ज़रिए विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए यह कहा गया है कि बिहार की तर्ज पर तैयार हो रहा यह गठबंधन यूपी में बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए तीन सौ सीटें जीतेगा. इलाहाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जगह - जगह लगाए गए इन पोस्टरों में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की बड़ी तस्वीरें लगी हुई हैं और इन पर लिखा हुआ है :-
राहुल की ललकार अखिलेश का विकास अबकी बार तीन सौ के पार...
यह पोस्टर इलाहाबाद शहर के कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला और मोहम्मद इरफ़ान की तरफ से लगाया है. शहर में जगह - जगह लगाए गए ये पोस्टर खासी चर्चा का विषय बने हुए हैं. पोस्टर लगाने वाले कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यूपी में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आरएलडी का यह प्रस्तावित गठबंधन बिहार की तरह ज़बरदस्त असर दिखाएगा और यहाँ बीजेपी व बीएसपी को पटखनी देकर तीन सौ के करीब सीटें जीतेगा. हालांकि इलाहाबाद में इससे पहले भी प्रियंका वाड्रा व डिम्पल यादव की तस्वीरों के साथ दोनों पार्टियों के पोस्टर जारी हो चुके हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























