यूपी चुनाव: इलाहाबाद में BJP कार्यकर्ताओं पर भड़के अमित शाह, मंच से ही लगाई फटकार

इलाहाबाद: इलाहाबाद में पार्टी उम्मीदवार सिद्धार्थ नाथ सिंह के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने कार्यकर्ताओं पर जमकर नाराज़ हुए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को मंच से ही फटकार लगाई और उन्हें चुप रहने को कहा.
धक्का मुक्की से नाराज़ अमित शाह
कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार की जा रही नारेबाजी और मंच पर चढ़ने के लिए की जा रही धक्का मुक्की से नाराज़ अमित शाह ने किसी औपचारिकता के बिना आगे बढ़कर खुद ही माइक पकड़ लिया और भाषण देने लगे. हालांकि बाद में वह शांत हो गए और भाषण ख़त्म करने के बाद कार्यकर्ताओं की फूलों की माला पहनी.
इलाहाबाद के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में पार्टी उम्मीदवार सिद्धार्थ नाथ सिंह के समर्थन में हुई इस सभा में अमित शाह ने एसपी-बीएसपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एसपी - बीएसपी न तो यूपी में गुंडाराज ख़त्म कर सकते हैं और न ही युवाओं को रोजगार व महिलाओं को सुरक्षा दे सकते हैं.
यूपी में हर तरफ बीजेपी की लहर: अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि यूपी में भ्रष्टाचार व परिवारवाद का खात्मा कर सिर्फ बीजेपी ही सूबे को विकास के रास्ते पर ले जा सकती है. उन्होंने दावा किया कि यूपी में हर तरफ बीजेपी की लहर चल रही है. अमित शाह ने इस सभा में कहा कि यूपी में परिवारवाद व गुंडाराज को मृत्युदंड देने का वक्त आ गया है.
उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनते ही अतीक और मुख्तार का डर ख़त्म कर दिया जाएगा. अमित शाह ने कहा कि सिद्धार्थ नाथ इस सीट से जीतकर सिर्फ विधायक नहीं बनेंगे बल्कि पूरे यूपी का भाग्य बदल देंगे. जनसभा के बाद अमित शाह ने इलाहाबाद में रोड शो भी किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























