यूपी चुनाव: अपना दल नेताओं से मारपीट के बाद BJP ने सोरांव सीट पर बिठाया अपना उम्मीदवार

इलाहाबाद: यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन इलाहाबाद की सोरांव सीट पर दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला करने औऱ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है. इस सीट पर अपना दल और बीजेपी दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं.

अपना दल का समर्थन करने का आदेश
बहरहाल मामला बिगड़ने के बाद बीजेपी ने कमल निशान मिलने के बावजूद इस सीट पर अपने उम्मीदवार को अपना दल का समर्थन करने का आदेश दिया है. अपना दल उम्मीदवार ने समझौते के बावजूद यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन पर ही सारी गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है.
सूबे में गठबंधन होने के बावजूद इलाहाबाद की सोरांव सीट पर बीजेपी और अपना दल दोनों ही चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों दलों के उम्मीदवारों को अपनी पार्टियों का सिम्बल भी मिला है. दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों ने एक -दूसरे पर जानलेवा हमला करने व मारपीट करने का आरोप लगाया है.
दोनों ने ही ज़ख़्मी होने का दावा करते हुए बांध रखी हैं हाथों पर पट्टियां
बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र चौधरी पर अपना दल प्रत्याशी डॉ जमुना सरोज पर फायरिंग कर उसे ज़ख़्मी करने का आरोप लगाया है, जबकि बीजेपी प्रत्याशी ने अपना दल प्रत्याशी के बेटे जैनेंद पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. दोनों ने ही ज़ख़्मी होने का दावा करते हुए हाथों पर पट्टियां भी बांध रखी हैं.
दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवारों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की है. हालांकि पुलिस ने अभी किसी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है. बीजेपी और अपना दल उम्मीदवारों का आरोप है कि उन पर उनके समर्थकों पर जानलेवा हमला किया गया है और उनके साथ मारपीट की गई है. दोनों उम्मीदवारों व उनके समर्थकों ने एक दूसरे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है.


समझौता तोड़ते हुए जानबूझकर BJP पर उम्मीदवार उतारने का आरोप
अपना दल उम्मीदवार डॉ जमुना सरोज ने यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य पर समझौता तोड़ते हुए जानबूझकर अपना उम्मीदवार उतारने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि केशव मौर्य अपने लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली सोरांव सीट पर साजिश रचकर अपना दल को हराना चाहते हैं. हालांकि फायरिंग और मारपीट का मामला सामने आने व दोनों उम्मीदवारों के पुलिस में पहुँचने के बाद बीजेपी ने सोरांव सीट पर अपने उम्मीदवार सुरेंद्र चौधरी को अपना दल का समर्थन करने को कहा है.
हालांकि नाम वापसी की तारीख कई दिन पहले ही ख़त्म हो जाने की वजह से सुरेंद्र चौधरी औपचारिक तौर पर न सिर्फ मैदान पर बने रहेंगे बल्कि कमल निशान भी उनके साथ बरकरार रहेगा. सोरांव में बीजेपी द्वारा गठबंधन को नजरअंदाज कर उम्मीदवार खड़ा करने के बाद अपना दल ने भी चार सीटों पर बीजेपी के खिलाफ अपने प्रत्याशी खड़े कर दिए थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























