वाराणसी: 11 फरवरी को PM मोदी के गढ़ में सेंध लगाने आएंगे अखिलेश और राहुल

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके मिशन 2017 के तहत यूपी फतह करने निकले राहुल गांधी अब बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके ही संसदीय क्षेत्र वाराणसी में घेरने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तैयारियों में जुट गए हैं. इसी क्रम में 11 फ़रवरी को दोनों नेता वाराणसी में रोड शो के साथ-साथ चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
मतदाताओं को लुभाने का प्रयास
खबरों के मुताबिक राहुल गांधी और अखिलेश यादव एक साथ रोड शो कर बीजेपी के गढ़ में सातवें चरण के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए मतदाताओं को लुभाने का प्रयास करेंगे. अखिलेश और राहुल के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राणा गोस्वामी मंगलवार को वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बैठक करने पहुंचे.
राणा गोस्वामी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव के दौरे को लेकर कहा कि आगामी 11 फ़रवरी को वाराणसी आएँगे. अखिलेश यादव और राहुल गाँधी एक साथ वाराणसी में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही रोड शो करेंगे और बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन कर सकते है.
फ़ाइनल रिपोर्ट आना अभी बाकी
राणा गोस्वामी ने कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी दोनों युवा नेताओं का मिलन मंदिर में होगा. राहुल गाँधी करीब आधे दिन काशी में रहेंगे और मंदिर दर्शन करेंगे. फिलहाल अभी राहुल गाँधी जी के कार्यक्रम का रूट तैयार नहीं हुआ है. कांग्रेस पार्टी ने रूट देख लिया है लेकिन फ़ाइनल रिपोर्ट आना बाकी है.
प्रियंका गांधी और सोनिया गाँधी के काशी आगमन के प्रश्न पर कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले कुछ नहीं बताती. प्रियंका गांधी और सोनिया गाँधी के कार्यक्रम तय होने पर जानकारी दी जाएगी.
Source: IOCL























