यूपी: संदिग्ध आतंकी सुहेल को लेकर अमरोहा पहुंची NIA की टीम, कई जगहों पर छापेमारी
एनआईए की टीम 26 दिसंबर को अमरोहा से गिरफ्तार हुए संदिग्ध मुफ्ती सुहेल को साथ लेकर अमरोहा पहुंची है और सुहेल की निशानदेही पर उन सभी ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है जहां पर टीम को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिलने की संभावना है.

अमरोहा: यूपी के अमरोहा में एक बार फिर से एनआईए और यूपी एटीएस की संयुक्त टीम ने संदिग्धों की तलाश में छापेमारी शुरू की है. तीसरी बार हो रही छापेमारी कार्रवाई की वजह से अमरोहा में हड़कंप मचा हुआ है. एनआईए की टीम 26 दिसंबर को अमरोहा से गिरफ्तार हुए संदिग्ध मुफ्ती सुहेल को साथ लेकर अमरोहा पहुंची है और सुहेल की निशानदेही पर उन सभी ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है जहां पर टीम को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिलने की संभावना है.
अमरोहा नगर में रज्जाक पुलिस चौकी के पास मुफ्ती सोहेल की निशानदेही पर कुछ दुकानों पर छापेमारी करने के बाद एनआईए की टीम काफी देर तक रज्जाक पुलिस चौकी में बैठी रही और उसके बाद मुफ़्ती सुहेल को लेकर एनआईए की टीम नोगावा सादात थाना इलाके के सैदपुर इम्मा गांव में पहुंच गई है. सुबह 9 बजे से लगातार हो रही छापेमारी के दौरान एन आईए की टीम ने अमरोहा नगर के मोहल्ला मुल्लाना में जाकर गुपचुप तरीके से छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया.
मीडिया के पहुंचते ही एनआईए और एटीएस टीम अमरोहा नगर से जानकारिया जुटाने के बाद एक बार फिर से अपनी कार्रवाई को अंजाम देने के तुरंत बाद नोगावा सादात थाना इलाके के गांव सैदपुर इम्मा के लिए रवाना हो गयी है. बताया जा रहा है कि एनआईए टीम ने यहां ज्वैलर्स की उस दुकान पर पूछताछ की जहां सोना बेचे जाने की बात कही जा रही है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स की एक दुकान से भी एनआईए ने कुछ मीटर तार लिया जो बताया जा रहा है कि बम बनाने के लिए सुहैल ने इस दुकान से तार खरीदा था. एनआईए अभी अमरोहा के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है.
Source: IOCL






















