कोरोना वायरस: रुड़की में पहला केस सामने आने के बाद दो गांव के बीस हजार लोग क्वॉरंटीन किए गए
हरिद्वार में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है.प्रशासन ने फिलहाल संक्रमित व्यक्ति को क्वॉरंटीन सेंटर भेज दिया है.

हरिद्वार: हरिद्वार में 25 साल के युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. ये युवक 11 मार्च को राजस्थान के अलवर जिले में जमात में भाग लेकर आया था. बाद में 31 मार्च को ये अपने घर लौटा. फिलहाल युवक को क्वॉरंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. हरिद्वार में ये पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है.
कोरोना का पहला पॉजिटिव मिलने के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है. हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर का कहना है कि हमारी ओर से गैंडी खाता गांव और पनियाला गांव को क्वॉरंटाइन किया गया है और इसके साथ ही कोरोना के पॉजिटिव मरीज के परिजनों को घर में ही क्वॉरंटाइन किया गया है. हमें उम्मीद है कि यह वायरस अब यहां ज्यादा नहीं फैलेगा. बता दें कि इन दोनों गांव में मिला कर करीब 20 हजार लोग हैं.
उन्होंने कहा कि जो लोग लॉकडाउन तोड़कर बाहर घूम रहे हैं ऐसे 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. तमाम इलाकों में पुलिस की टीम पेट्रोलिंग के साथ मॉनिटरिंग भी कर रही है. साथ ही तमाम विभागों को युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन अब तमाम उन इलाकों में ड्रोन कैमरे से नजर रख रहा है जहां पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो रहे हैं. सीओ सिटी अभय सिंह का कहना है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए सबसे ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















