एक्सप्लोरर
क्या लखनऊ के मेयर होंगे यूपी के अगले सीएम? जानें, क्यों हो रही है उनके नाम की चर्चा

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत वाली जीत के बाद सबके जहन में ये सवाल है कि यूपी का अगला सीएम कौन होगा? लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा का नाम भी बीजेपी के संभावित मुख्यमंत्री की लिस्ट में शामिल है. आपको बता दें कि दिनेश शर्मा वो शख्स हैं जो बीजेपी के सबसे बड़े मेंबरशिप कैंपेन के इंचार्ज थे. दिनेश शर्मा ने अपने घर में ही बीजेपी की जीत का जश्न मनाते हुए मीडिया से बात की और कहा कि ये जीत पीएम मोदी और बाकी साथियों की मेहनत का नतीजा है. दिनेश शर्मा ने अपने घर के बाहर जश्न मना रहे कार्यकर्ताओं से कहा कि उनका नाम लेने की बजाए वो मोदी और अमित शाह की जय के नारे लगाएं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिनेश शर्मा बीजेपी के एक साफ छवि वाले नेता हैं. दिनेश शर्मा को पीएम मोदी और अमित शाह दोनों के ही करीबी माना जाता है, इस वजह से भी उनके मुख्यमंत्री बनने की संभावना है. दिनेश शर्मा को आरएसएस का आर्शीवाद भी हासिल है. जब दिनेश शर्मा को बीजेपी की मेंबरशिप कैंपेन का इंचार्ज बनाया गया था उस समय बीजेपी के मेंबर्स की संख्या 1 करोड़ हुआ करती थी जो बाद में 11 करोड़ की संख्या भी पार कर गई. आपको बता दें कि दिनेश शर्मा गुजरात में भी बीजेपी के प्रचार समिति के इंचार्ज भी रहे हैं. बीजेपी की जीत पक्की होते ही दिनेश शर्मा के घर में दो दिन पहले ही होली का जश्न शुरू हो गया. हालांकि, मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर दिनेश शर्मा ने अभी कुछ भी बोलने से इंकार किया है. उनका कहना है कि वो पार्टी के एक वर्कर हैं और पार्टी का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ये राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ही तय किया जाएगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























