एक्सप्लोरर
यूपी: बरेली में छात्रा को अगवा कर चलती कार में किया गैंगरेप, आरोपी फरार
बुधवार को कॉलेज जा रही इंटरमीडिएट की छात्रा को चार युवकों ने अगवा कर उसके साथ चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म किया.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
बरेली: सूबे में महिला सुरक्षा का दावा करने वाली योगी सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध थम नहीं रहे हैं. ताजा मामला बरेली का है जहां बुधवार को कॉलेज जा रही इंटरमीडिएट की छात्रा को चार युवकों ने अगवा कर उसके साथ चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद युवक लड़की को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए. पीड़िता को पुलिस ने बेहोशी की हालत में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस अधीक्षक जोगेंदर कुमार ने बताया, "फिलहाल छात्रा बेहोश है और वह बदायूं जिले की बताई जा रही है. बुधवार की सुबह वह अपने घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी. रास्ते में अज्ञात कार सवार चार युवकों ने उसे नशीला रुमाल सुंघा कर अगवा कर लिया और चलती कार में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद फतेहगंज पश्चिम थाना क्षेत्र में सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए." उन्होंने बताया, "लड़की की उम्र सोलह-सत्रह साल होगी. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लड़की के होश में आने के बाद ही आरोपियों की पहचान संभव है. मामले की जांच की जा रही है."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















