एक्सप्लोरर
कॉन्सटेबल को बिजली के खंबे पर चढ़ा कर सेल्फी लेता रहा सब-इंस्पेक्टर, तस्वीरें वायरल
यूपी पुलिस हमेशा चर्चाओं में रहती है. कभी अच्छी वजहों से और कभी खराब वजहों से. पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जानिए क्या है मामला.

उन्नाव: लोकसभा चुनावों का एलान हो गया है. पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई है. हर कहीं होर्डिंग, बैनर पोस्टर हटाए जा रहे हैं. यूपी भर में पुलिस और प्रशासन के लोग भी इसको सुनिश्चित कर रहे हैं. लेकिन उन्नाव से एक अलग ही मामला सामने आया है. उन्नाव के एक चौकी इंचार्ज ने कॉन्सटेबल को बिजली के खंबे पर बैनर होर्डिंग उतारने के लिए चढ़ा दिया. चौंकाने वाली बात ये रही कि इस दौरान चौकी इंचार्ज सेल्फी लेते रहे. अब यही सेल्फियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
कॉन्सटेबल के पास ना तो कोई सुरक्षा इंतजाम थे और ना ही खंबे पर चढ़ने की कोई व्यवस्था. उसके बाद भी कॉन्सेटबल ने अपने अधिकारी का आदेश माना और बिना किसी सुरक्षा उपकरण के ही बिजली के खंबे पर चढ़ गया.
बन्दरका चौकी इंचार्ज कमल दुबे की ये सेल्फी अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं और लोग इस बात पर हैरानी जता रहे हैं कि आखिर उन्होंने अपने मताहत को ऐसा करने पर मजबूर क्यों किया.
कॉन्सटेबल के पास ना तो कोई सुरक्षा इंतजाम थे और ना ही खंबे पर चढ़ने की कोई व्यवस्था. उसके बाद भी कॉन्सेटबल ने अपने अधिकारी का आदेश माना और बिना किसी सुरक्षा उपकरण के ही बिजली के खंबे पर चढ़ गया.
बन्दरका चौकी इंचार्ज कमल दुबे की ये सेल्फी अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं और लोग इस बात पर हैरानी जता रहे हैं कि आखिर उन्होंने अपने मताहत को ऐसा करने पर मजबूर क्यों किया. भाई ने किया युवती की कत्ल, अवैध संबंधों के लिए पति की हत्या कराने का था आरोप
सहयोगी दलों को साथ लेकर चली बीजेपी तो मोदी का फिर प्रधानमंत्री बनना तय- राजभर
करारी हार के डर से बौखलाए हैं बुआ-बबुआ, जनता मजबूर सरकार नहीं चाहती- श्रीकांत शर्मा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















