मोदी सरकार में मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बनी महामंडलेश्वर, राजनीति में भी बनी रहेंगी
केंद्र सरकार में मंत्री रहते हुए महामंडलेश्वर बनने वाली वह पहली नेता हैं. महामंडलेश्वर बनने के बाद साध्वी निरंजन ज्योति ने आगे भी राजनीति में बने रहने का एलान किया.

प्रयागराज: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में खाद्य एवं प्रसंस्करण विभाग की मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति निरंजनी अखाड़े में महामंडलेश्वर बन गई हैं. उनका पट्टाभिषेक आज प्रयागराज के कुंभ मेले में निरंजनी अखाड़े की छावनी में हुए एक समारोह में किया गया. पट्टाभिषेक और चादरपोशी की रस्म के बाद साध्वी को अखाड़े का महामंडलेश्वर घोषित किया गया.
केंद्र सरकार में मंत्री रहते हुए महामंडलेश्वर बनने वाली वह पहली नेता हैं. महामंडलेश्वर बनने के बाद साध्वी निरंजन ज्योति ने आगे भी राजनीति में बने रहने का एलान किया. वह महामंडलेश्वर बनकर धर्म और अखाड़े का प्रचार-प्रसार तो करेंगी, लेकिन साथ ही राजनीति में भी पहले की तरह ही सक्रिय भूमिका निभाती रहेंगी. उन्होंने कहा कि उन्हें लोकसभा का चुनाव लड़ना है या नहीं, इसका फैसला पार्टी को करना है.
मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को महामंडलेश्वर की पदवी निरंजनी अखाड़े के आचार्य स्वामी बालकानंद गिरि ने दी. इस मौके पर सभी तेरहों अखाड़ों के पदाधिकारी और अन्य प्रमुख साधू संत मौजूद थे. अखाड़ों के महंतों ने चादरपोशी कर उनकी पदवी पर अपनी मुहर लगाई. पट्टाभिषेक समारोह में यूपी और दिल्ली के तमाम बीजेपी नेता भी मौजूद रहे.
निरंजन ज्योति पहली ऐसी नेता हैं, जो केंद्र सरकार में मंत्री रहते हुए किसी अखाड़े में महामंडलेश्वर बनी हैं. अखाड़े के पदाधिकारियों का कहना है कि साध्वी निरंजन ज्योति अगर चाहें तो महामंडलेश्वर रहते हुए राजनीति में भी बनी रह सकती हैं. अखाड़े की तरफ से उन पर इस तरह की कोई रोक नहीं है.
यह भी पढ़ें-
कर्नाटक: BJP के संपर्क में कांग्रेस-JDS के विधायक, CM कुमारस्वामी बोले- सरकार पर संकट नहीं
JNU विवाद: 3 साल बाद चार्जशीट दाखिल, कन्हैया कुमार ने भी लगाए थे देश विरोधी नारे- सूत्र
मायावती के बाद अखिलेश से मिले तेजस्वी, कहा- SP-BSP ही मोदी जी को हरा देंगे
CBI के अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव की नियुक्ति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
वीडियो देखें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















