देवरिया जेल में पड़ी रेड, अतीक अहमद के बैरक से दो सिमकार्ड और चार पैन ड्राइव बरामद
छापेमारी के दौरान बाहुबली नेता और पूर्व सांसद अतीक अहमद की बैरक से दो सिमकार्ड और चार पैन ड्राइव बरामद की गई हैं. इसके अलावा अन्य कैदियों के पास से एक मोबाइल, चार सिम, हैंडमेड चाकू बरामद किए गए हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला जेल में पिछले काफी दिनों से मोबाइल होने की लगातार खबरें आ रही थी जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी और एसपी ने आज तीन सौ सिपाहियों, दर्जनों दरोगा, मजिस्टेट, सीओ के साथ छापेमारी की. जेल के हर एक बैरक के कोने-कोने यहां तक की बाहर से सीढ़ी मंगवाकर छतों को सघनता से तलाशी ली गई. छापेमारी के दौरान बाहुबली नेता और पूर्व सांसद अतीक अहमद की बैरक से दो सिमकार्ड और चार पैन ड्राइव बरामद की गई हैं. इसके अलावा अन्य कैदियों के पास से एक मोबाइल, चार सिम, हैंडमेड चाकू बरामद किए गए हैं.
डिजिटल वालंटियर्स के जरिए क़ानून व्यवस्था पर नजर रखेगी यूपी पुलिस
डीएम ने बताया कि काफी दिनों से जेल में मोबाइल होने की सूचना मिल रही थी जिसके बाद आज छापेमारी की गई. सभी समानों को जेलर की सुपुर्दगी में दे दिया गया है और मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाई करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.
Deoria: District Magistrate and Superintendent of Police raided Deoria Jail after receiving information about use of cellphone inside the prison; recovered one phone, 4-5 sim cards, 4 pen drives, a knife, among other items pic.twitter.com/vvSBW4nE29
— ANI UP (@ANINewsUP) July 19, 2018
गौरतलब है कि यूपी में योगी सरकार बनने के बाद बाहुबली छवि के कई लोगों को दूसरी जेलों में शिफ्ट किएजाने का आदेश हुआ था. इसके तहत अतीक को दो अप्रैल की रात को इलाहाबाद की नैनी सेंट्रल जेल से देवरिया जेल में शिफ्ट कर दिया गया था.
ग्रेटर नोएडा इमारत हादसा : अब तक निकाले जा चुके हैं नौ लोगों के शव, ली जा रही है खोजी कुत्तों की मदद
गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपी हैं अतीक
एक दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपी अतीक को इस साल फरवरी में उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह अपने कई समर्थकों के साथ एक कृषि संस्थान के परिसर में जबरिया घुस गए और इस अवैध प्रवेश का विरोध करने वाले कर्मचारियों की पिटाई कर दी थी.
इलाहाबाद पश्चिम सीट से पांच बार विधायक और फूलपुर सीट से एक बार सांसद रहे अतीक बीएसपी विधायक राजू पाल की हत्या के प्रमुख आरोपी हैं और इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















