जौनपुर में 5 लाख की अवैध शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के.के. चैधरी ने बताया कि थानाध्यक्ष सिकरारा अपने सहयोगियों के साथ रीठी बाजार के पास गश्त कर रहे थे कि उसी समय मुखबिर की सूचना पर गढ़हरा पुलिया के पास घेराबंदी की गई.

जौनपुर: जौनपुर के सिकरारा थाने की पुलिस ने शनिवार को पांच लाख रुपए कीमत की अवैध शराब के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.पुलिस अधीक्षक के.के. चैधरी ने बताया कि थानाध्यक्ष सिकरारा अपने सहयोगियों के साथ रीठी बाजार के पास गश्त कर रहे थे कि उसी समय मुखबिर की सूचना पर गढ़हरा पुलिया के पास घेराबंदी की गई. कुछ देर बाद बक्शा थाना क्षेत्र की ओर से पिकअप आती दिखाई दी. रुकने का इशारा करने पर पिकअप बैरियर तोडकर भागने लगी और पुलिस पर फायर किया.पांच बदमाशों में पुलिए ने तीन को पकड़ लिया.
एसपी ने बताया कि पिकअप से 130 पेटी में 6240 शीशी मध्यप्रदेश निर्मित बाम्बे मार्का देशी शराब थी.पकड़े गए अभियुक्तों में चंद्रशेखर गौतम (ग्राम रीठी थाना सिकरारा निवासी), मन बहादुर यादव (रामनगर निवासी) और मुकेश कुमार उर्फ गुलाब (लेधुवां निवासी) के पास से पिकअप और देशी कट्टा बरामद होने पर जेल भेजा गया.
पकड़े गए शराब तस्करों ने बताया कि वे देशी शराब बाहर से मंगाकर एकत्रित करते हैं और छोटे दुकानदारों को कम दाम पर देते हैं.
इसके पहले उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की इलाहाबाद फील्ड इकाई ने चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र से 40 लाख रुपए की अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था. तस्करों के पास से ट्रक में लादकर वाराणसी सप्लाई करने के लिए ले जा रही रही 990 पेटी (47520 शीशी) कुल 8910 लीटर शराब के अलावा 4 मोबाइल, 4 हजार रुपए, आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ था.टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























