बिहार में थर्ड फ्रंट बनाने की तैयारी, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की बैठक के बाद अटकलें तेज
बिहार में तीसरे मोर्च की सुगबुगाहट तेज हो गई हैं. पटना में उपेंद्र कुशवाहा, मुकेश साहनी और HAM चीफ जीतन राम मांझी ने एक होटल में मुलाकात की. जिससे इसकी अटकलें और तेज हो गईं हैं.

पटना: बिहार की राजनीति में जल्द ही नया समीकरण देखने को मिलेगा. यह समीकरण दबाव की राजनीति के तहत भी देखा जा रहा है. एक हफ्ते के अंदर महागठंबधन के साथी दो बार एक अलग गुट बनाकर मिल रहे हैं. शरद यादव इस बैठक के अहम किरदार हैं.
पटना के होटल चाणक्य में हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी, आरएलएसपी नेता उपेंद्र कुशवाहा, वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश साहनी ने मुलाकात की. करीब एक घंटे तक हुई इस बैठक में किन बातों की चर्चा हुई इस बात का किसी ने जिक्र नहीं किया, लेकिन यह तय हुआ कि 18 फरवरी को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान खुलासा किया जाएगा.
बिहार में राज्यसभा और विधान परिषद का चुनाव है. ऐसे में एक नई रणनीति तैयार की जा रही है. ये महज इत्तेफाक है फिर सोची समझी रणनीति इस पर सवाल है क्योंकि 18 फरवरी को ही प्रशांत किशोर भी पटना में अपनी रणनीति का खुलासा करेंगे. हालांकि आज की बैठक पर शरद यादव ने इतना ही कहा कि वह दिल्ली की राजनीति करते हैं. बिहार के मुख्यमंत्री में उनकी दिलचस्पी नहीं है.
सूत्रों का कहना है कि महागठबंधन में आप को शामिल कराने पर चर्चा हुई. शरद यादव ने मनीष सिसोदिया से इस बारे में बात की. आज शरद यादव रांची जाएंगे और कल रिम्स में लालू यादव से महागठबंधन को लेकर मुलाकात करेंगे. सीएम पद की उम्मीदवारी पर शरद यादव ने कहा, "यह बिल्कुल झूठ बात है कि मैं महागठबंधन में सीएम का चेहरा बनना चाहता हूं. मैं दिल्ली की राजनीति करता हूं."
ये भी पढ़ें
जीतन राम मांझी ने शराब को बताया दवा, कहा- अधिकारियों से लेकर जज तक सब पीते हैं
BMC की फेरीवाला नीति के खिलाफ एमएनएस मुखर, नया नियम वापस लेने की मांग की
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















