राबड़ी देवी के आवास से रोते हुए बाहर निकलीं तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय
राबड़ी देवी के सरकारी आवास के बाहर ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय की गाड़ी खड़ी थी जिसमें वो बैठकर चली गईं. 12 मई 2018 को तेजप्रताप यादव और ऐश्ववर्या राय की शादी हुई थी.

पटना: लालू यादव के परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. आज राबड़ी देवी के सरकारी आवास से तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय रोते हुए बाहर निकलीं. राबड़ी देवी के आवास के बाहर ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय की गाड़ी खड़ी थी, जिसमें वो बैठकर चली गईं. चंद्रिका राय आरजेडी के विधायक हैं. 18 अप्रैल 2018 को तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की सगाई हुई थी. 12 मई 2018 को दोनों की शादी हुई थी. हालांकि शादी के कुछ ही दिनों बाद तेजप्रताप और ऐश्वर्या के रिश्तों में खटास आ गई और दोनों कोर्ट पहुंच गए.
ऐश्वर्या, चंद्रिका राय की बड़ी बेटी हैं. चंद्रिका राय बिहार के मंत्री भी रह चुके हैं. उनका परिवार भी बिहार का एक जाना-माना राजनीतिक परिवार है. चंद्रिका राय के पिता दारोगा राय 1970 में बिहार के मुख्यमंत्री थे. पटना यूनिवर्सिटी से एमए की पढ़ाई करने वाले चंद्रिका राय बिहार के सारन जिले के परसा से आरजेडी के विधायक हैं. ऐश्वर्या ने दिल्ली विश्वविद्यालय से एमएससी की पढ़ाई की है.
बीते लोकसभा चुनाव में चंद्रिका राय को आरजेडी ने सारण लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. इस एलान के बाद ही तेजप्रताप बेहद नाराज हो गए थे. उन्होंने अपने ही ससुर के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया. उन्होंने अपने ससुर को 'बहरूपिया' बताते हुए लोगों से अपील की थी कि वो उन्हें वोट न करें.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस

