Video: तेज प्रताप यादव जिम में जमकर बहा रहे हैं पसीना, अंदाज देख दंग रह जाएंगे आप
तेज प्रताप अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. इस वीडियो में तेज प्रताप जिम में जमकर पसीना बहाते हुए दिख रहे हैं.

पटना: इस वक्त लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल संकट के दौर से गुजर रही है. लोकसभा चुनाव में शून्य पर सिमट जाने के बाद जहां पार्टी के बड़े नेता फिर एकजुट होकर विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर ध्यान दे रहे हैं तो वहीं अध्यक्ष लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप किसी अन्य वजह से ही सुर्खियां में हैं.
तेजप्रताप अपने निराले अंदाज के साथ अपने अलग-अलग लुक में तो अक्सर नज़र आते रहते हैं लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह जिम में पसीना बहाते हुए देखे जा सकते हैं. तेजप्रताप यादव न सिर्फ जिम में कसरत कर रहे हैं बल्कि उनके बालों का अंदाज भी बदला हुआ दिख रहा है.
View this post on Instagram
तेजप्रताप ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है जिसमें वह वर्कआउट करते दिख रहे हैं. इस वीडियो में सबसे खास बात जिम में तेजप्रताप की एंट्री है. वह बॉलीवुड स्टाइल में जिम में एंट्री करते हुए देखे जा सकते हैं. वह इसके बाद रॉड और प्लेट से वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने ब्लैक कलर का जिम वियर पहन रखा है.
बता दें कि तेजप्रताप अपने लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर इससे पहले भी चर्चा में रहे हैं. उनका कृष्ण के अवतार में गेटअप काफी वायरल हुआ था.
यह भी देखें
Source: IOCL























