यूपी के मुरादाबाद में टीचर ने की छात्रा से बदसलूकी, आरोपी फरार

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक छात्रा से टीचर की बदसलूकी का मामला सामने आया है. लड़की के मुताबिक कथित आरोपी मुनेश कुमार बीते कई दिनों से उसे तंग कर रहा है. लड़की का कहना है कि जब वो एग्जाम देने गई तो आरोपी टीचर ने पेपर पर उसे आई लव यू लिख कर दिया और ऐसा वो लगातार करता रहा. जब लड़की ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी टीचर उसके साथ मारपीट पर उतर आया.
इन सब बातों का असर लड़की की पढ़ाई पर पढ़ रहा है और एग्जाम के दिनों में ये छात्रा थाने के चक्कर लगाने को मजबूर हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी टीचर अभी फरार चल रहा है.

योगी सरकार ने किया था कानून व्यवस्था मजबूत करने का दावा
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकार बनाते ही राज्य में कानून व्यवस्था को सुधारने का दावा किया था. सीएम योगी ने राज्य में महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वालों को सुधरने की सख्त चेतावनी भी दी थी. योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























