एक्सप्लोरर
अब अखिलेश के पाले में खिसक सकते हैं स्वामी प्रसाद मौर्य!

नई दिल्ली: बीएसपी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्या अब एसपी में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी से ठनी हुई है. बीएसपी छोड़ कर बीजेपी के हुए स्वामी प्रसाद मौर्या अब अखिलेश यादव के भी हो सकते हैं. टिकटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी नेतृत्व से उनकी ठन गई है. मौर्या अपने परिवार और अपने समर्थकों के लिए 14 टिकट मांग रहे हैं. लेकिन बीजेपी उन्हें सिर्फ चार से पांच टिकट ही देने को तैयार है. खबर है कि अब मौर्या टीम अखिलेश के संपर्क में है. अखिलेश यादव को भी पिछड़ी जाति के नेताओं की तलाश है. अगर बात बन गयी तो स्वामी प्रसाद मौर्या साइकिल पर भी सवार हो सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























