लोकसभा चुनाव 2019: जानें रुहेलखंड में किन नेताओं को समाजवादी पार्टी दे सकती है टिकट
बदायूं से समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव सांसद हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में मोदीराज में भी लोगों ने धर्मेंद्र यादव पर भरोसा जताया था. धर्मेंद्र यादव को बदायू की जनता विकास पुरुष के रूप में मानती है और इस बार भी पार्टी उनको ही टिकट दे सकती है.

बरेली: सपा-बसपा के हुए गठबंधन के बाद रुहेलखंड के चारों जिले की पांचों लोकसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को टिकट मिल सकता है. पिछले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सभी पांचों लोकसभा सीटों पर दूसरे नंबर पर रहे थे. जिस वजह से इन सभी सीटों से सपा अपने प्रत्याशियों को टिकट दे सकती है. सभी नेताओं ने गणित साधना भी शुरू कर दिया है और लगभग सभी प्रत्याशी भी तय माने जा रहे हैं.
रुहेलखंड की पांच लोकसभा सीट
बदायूं से समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव सांसद हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में मोदीराज में भी लोगों ने धर्मेंद्र यादव पर भरोसा जताया था. धर्मेंद्र यादव को बदायू की जनता विकास पुरुष के रूप में मानती है और इस बार भी पार्टी उनको ही टिकट दे सकती है.
पीलीभीत से केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के मुकाबले में समाजवादी पार्टी भगवत सरन गंगवार को टिकट दे सकती है. भगवत सरन गंगवार की पार्टी में अच्छी छवि है और उन्हें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का खास माना जाता है. अगर ऐसा होता है तो भगवत सरन आठवीं बार चुनाव के मैदान में होंगे. भगवत पांच बार विधायक रह चुके हैं. राममंदिर लहर के दौरान हुए 1991 और 1993 में भगवत सरन भाजपा से चुनाव लड़े थे और उन्होंने जीत हासिल की थी.
1996 में समाजवादी पार्टी के छोटेलाल गंगवार ने भगवत सरन को हराकर सीट पर कब्जा जमाया, 2002 के चुनाव में भगवतशरण गंगवार कमल का साथ छोड़ कर साइकिल पर सवार हुए और 2002,2007 और 2012 में लगातार तीन बार विधायक चुने गए. इस बार भगवत सरन लोकसभा चुनाव में पीलीभीत से किस्मत आजमा सकते हैं. उनका कहना है कि पार्टी जहां से भी टिकट देगी वो पूरे दमखम से चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे.
बरेली से समाजवादी पार्टी किसी मुस्लिम उमीदवार को टिकट दे सकती है. ऐसे में सबसे आगे नाम इस्लाम साबिर का चल रहा है. इस्लाम साबिर अपनी बहु आयशा को लोकसभा चुनाव लड़ा सकते हैं.
आंवला से सपा सर्वराज सिंह के बेटे सिद्धराज सिंह को टिकट दे सकती है. सिद्धराज आंवला से विधानसभा का चुनाव लड़े थे और दूसरे स्थान पर रहे थे. यहां से धर्मपाल सिंह विधायक बने थे और अब योगी सर्कार में वो सिचाई मंत्री हैं. शाहजहांपुर से सपा मिथलेश को टिकट दे सकती है. शाहजहांपुर की सीट आरक्षित है और यहां से दलित प्रत्याशी को ही टिकट दिया जाना है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























