मैंने इस्तीफा देने की कोशिश की, हर तरह के बलिदान को तैयार हूं: अमर सिंह

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी की साइकिल पंक्चर करने का इल्ज़ाम झेल रहे अमर सिंह ने अपनी सफाई पेश करते हुए हर तरह के बलिदान की घोषणा कर रामगोपाल यादव को जवाब दिया है. रामगोपाल ने एबीपी न्यूज़ से कहा था कि अमर सिंह अखिलेश यादव को हराने की साजिश रच रहे हैं.
समाजवादी पार्टी परिवार के झगड़े की पटकथा लिखने का आरोप झेल रहे पार्टी के महासचिव अमर सिंह ने कहा कि उन्होंने इस्तीफे देने की कोशिश की और अब भी तैयार बैठे हैं. अमर सिंह ने कहा, "हर तरह का बलिदान देने को तैयार हैं."
अमर सिंह ने आगे जो कहा उसमें उनकी बेबसी झलक रही थी. उन्होंने कहा, "सारी विषमता और प्रतिकूलता का ठीकरा मुझपर और भाई शिवपाल यादव पर फोड़ दिया गया है."
अखिलेश के खिलाफ साज़िश को लेकर तांत्रिक के इस्तेमाल पर अमर सिंह ने कहा, "विकास का दावा करने वाले लोग विज्ञान के इस युग में अपने समर्थन के माध्यम से तंत्र और तांत्रिक की बात कर रहे हैं."
आपको बता दें कि अखिलेश के समर्थन में खड़े रामगोपाल यादव ने आज सुबह एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा था कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष मान लें. साथ ही उन्होंने मुलायम-अखिलेश के बीच मचे घमासान के लिए अमर सिंह को जिम्मेदार ठहराया. रामगोपाल ने कहा कि अमर सिंह अखिलेश यादव को हराने के लिए साजिश रच रहे हैं और इसके लिए तांत्रिक का भी इस्तेमाल कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















