योगी आदित्यनाथ के उद्घाटन करने से पहले ही सपा समर्थकों ने एयरपोर्ट जैसे बस अड्डे का फ़ीता काटा
कल सवेरे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को इसका उद्घाटन करना था. लेकिन उससे पहले ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांट दिए.

लखनऊ: लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे को लेकर फिर उद्घाटन की राजनीति शुरू हो गई है. कल सवेरे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को इसका उद्घाटन करना था. लेकिन उससे पहले ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांट दिए. लाल फ़ीता काट ली. अखिलेश यादव ज़िंदाबाद के नारे लगाए. जब तक परिवहन विभाग के अफसर और पुलिस वाले एक्शन में आते समाजवादी पार्टी के समर्थक अपना काम कर चुके थे. वे सब अपने साथ मिठाईयां और पटाखे भी लेकर आए थे. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने लड्डू खाए और खिलाए भी. इनका कहना है कि अखिलेश यादव सरकार ने बस अड्डे को बनवाया है, इसीलिए हम यहां उद्घाटन करने आ गए.

यूपी में उद्घाटन की सियासत पुरानी है. मायावती के जमाने में यमुना एक्सप्रेसवे बना था. लेकिन इसका उद्घाटन अखिलेश यादव ने किया था. तब बुआ और भतीजे में ख़ूब ज़ुबानी जंग हुई थी. योगी के ग़ाज़ियाबाद में एलिवेटेड रोड के उद्घाटन करने से पहले समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने यहां गाडियां चला दीं.

आलमबाग का बस अड्डा 50 करोड़ का बना है. ये दिखने में बस स्टैंड नहीं बल्कि एयरपोर्ट जैसा लगता है. इसमें मॉल के साथ-साथ 125 कमरों का एक बजट होटल भी बना है. इसे लखनऊ मेट्रो से भी जोड़ा गया है. यहां से यूपी के सभी बडे़ शहरों समेत दिल्ली के लिए भी बस जायेगी.
Source: IOCL





















