बिहार: कल से शिक्षा सुधार यात्रा का आगाज करेंगे उपेंद्र कुशवाहा, नौ दिनों तक चलेगा ये कार्यक्रम
बता दें कि यह कार्यक्रम नौ दिनों तक चलेगा. इसके बाद 2 फरवरी को आक्रोश मार्च निकाला जाएगा और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

नई दिल्ली: एनडीए का साथ छोड़ चुके आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा गुरुवार से बिहार में शिक्षा सुधार यात्रा पर निकलेंगे. बीते दिनों कुशवाहा ने शिक्षा सुधार यात्रा निकलाने का एलान किया था. उन्होंने कहा था कि इससे पहले वो आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात करेंगे. 29 दिसंबर को कुशवाहा ने रांची में लालू यादव से मुलाकात की थी.
उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट किया, ''कल स्त्री शिक्षा की क्रांतिज्योति राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले जी की जयंती पर अमर शहीद जगदेव बाबू की बलिदान भूमि कुर्था से अपनी शिक्षा सुधार यात्रा की शुरूआत करूंगा. हमें पूर्ण आशा है कि बिहार नव निर्माण की मुहिम में बिहार के सभी लोगों का स्नेहपूर्ण आशीर्वाद मिलेगा.''
कल स्त्री शिक्षा की क्रांतिज्योति #राष्ट्रमाता #सावित्रीबाई_फुले जी की जयंती पर अमर शहीद #जगदेव_बाबू की बलिदान भूमि #कुर्था से अपनी #शिक्षा_सुधार यात्रा की शुरूआत करूँगा। हमें पूर्ण आशा है कि #बिहार_नव_निर्माण की मुहिम में #बिहार के सभी लोगों का स्नेहपूर्ण आशीर्वाद मिलेगा। pic.twitter.com/XzwamDRLdH
— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) January 2, 2019
बता दें कि यह कार्यक्रम नौ दिनों तक चलेगा. इसके बाद 2 फरवरी को आक्रोश मार्च निकाला जाएगा और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा. गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सूबे में शिक्षा सुधार को लेकर अपने 25 सूत्री मांगों के साथ राज्य की नीतीश कुमार की सरकार को घेरते रहे हैं. 26 दिसबंर को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य में शिक्षा सुधार पर अपनी पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि आरएलएसपी की ओर से 'शिक्षा सुधार यात्रा' निकाली जाएगी.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























