RJD नेता का बयान,- अगर नीतीश छोड़ देंगे NDA तो उन्हें महागठबंधन का नेता स्वीकार करने में हमें कोई दिक्कत नहीं
लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के सीनियर नेता ने कहा है कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार NDA छोड़ देते हैं तो RJD को उन्हें महागठबंधन का नेता स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं है.

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के एक सीनियर नेता ने कहा है कि अगर बिहार में एक बार फिर महागठबंधन बनता है और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसका हिस्सा बनने को तैयार होते हैं तो उन्हें नीतीश को बतौर नेता चुनने में कोई परेशानी नहीं होगी. आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने शनिवार को कहा, ''अगर बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख नीतीश कुमार उनके साथ फिर से आते हैं तो आरजेडी को उन्हें महागठबंधन नेता चुनने में कोई दिक्कत नहीं होगी.'' उन्होंने यह बात अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से कही.
शिवानंद तिवारी आगे कहा, ''RJD और JD (U) का पुनर्मिलन व्यवहारिक दिख रहा है.'' आरजेडी के वरिष्ठ नेता ने आगे कहा, "अगर नीतीश सांप्रदायिकता के खिलाफ कोई भी कदम उठाते हैं और अगर हम उनका समर्थन नहीं करते हैं तो हम खत्म हो जाएंगे."
आरजेडी के सीनियर नेता ने आगे कहा, "अगर नीतीश (एनडीए छोड़ने के बारे में) एक स्टैंड लेते हैं और हम उनका समर्थन नहीं करते हैं, तो उस स्थिति में हम बीजेपी के एजेंट बन जाएंगे." यह पूछे जाने पर कि क्या आरजेडी नीतीश को उन्हीं शर्तों पर स्वीकार कर सकता है, जैसा कि 2015 के विधानसभा चुनावों से पहले किया था, तिवारी ने कहा, " क्यों नहीं?".
बता दें कि शिवानंद तिवारी ने इससे पहले भी इस तरह का बयान दिया है. पिछले दो महीने में यह उनका दूसरा इस तरह का बयान है. उन्होंने कहा, '' मैं नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को उनके प्रारंभिक वर्षों से जानता हूं. मैंने उन दोनों के साथ काम किया. मेरा मानना है कि नीतीश कुमार अपनी छवि को लेकर हमेशा सचेत रहते हैं. वह अपनी धर्मनिरपेक्ष साख के प्रति बहुत सचेत हैं.''
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नीतीश कुमार और उनकी पार्टी से टकराव के बारे में जब शिवानंद तिवारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, '' बिना आधार के मैं कुछ नहीं बोलता. दोनों पक्षों में कुछ लोग हो सकते हैं जो इस विचार को पसंद नहीं करेंगे लेकिन आरजेडी और जेडी (यू) और उनके कैडरों के बीच कई सामान्य आधार हैं इसलिए दोनों पक्षों में समझौते में हो सकते हैं.''
सामने आया केरन सेक्टर में मुठभेड़ की कोशिश करते हुए मारे गए पाकिस्तानी सेना के जवानों का वीडियो
चंद्रयान-2: ऑर्बिटर ने भेजी लैंडर विक्रम की तस्वीर, आंकड़ों का अध्ययन कर रहा है इसरो
मध्य प्रदेश में आज भी बारिश का अलर्ट, निचले इलाकों में भरा पानी, भोपाल समेत 6 जिलों में स्कूल बंद
यह भी देखें
Source: IOCL





















