बिहार उपचुनावः आरजेडी ने चार विधानसभा के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दिया, मांझी और सहनी ने भी दो सीटों पर उतारे उम्मीदवार
चार विधानसभा के उम्मीदवारों के इन सभी नामों पर मुहर लालू यादव ने लगाई है और राबड़ी देवी ने सभी उम्मीदवारों को बुलाकर चुनाव चिन्ह अपने हाथों से दिया, ऐसा सूत्र बता रहे हैं.

पटनाः महागठबन्धन में टूट की परवाह किए बगैर लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने बिहार में हो रहे उपचुनाव के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दे दिया. आरजेडी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने दरौंदा विधान सभा क्षेत्र से उमेश कुमार सिंह को टिकट दिया है. उमेश कुमार सिंह अगड़ी जाति से आते हैं और सीवान के बाहुबली सज़ायाफ्ता पूर्व सांसद शाहबुद्दीन के करीबी हैं. वही बेलहर से पूर्व विधायक रामदेव यादव को टिकट दिया गया है. सिमरी बख्तियारपुर से आरजेडी के ज़िला अध्यक्ष ज़फर अहमद को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि नाथनगर विधान सभा से आरजेडी ने रुबिया खातून को टिकट दिया है. इन सब उम्मीदवारों के नाम की कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.
सूत्र बताते हैं कि इन सभी नामों पर मुहर लालू यादव ने लगाई है और राबड़ी देवी ने सभी उम्मीदवारों को बुलाकर चुनाव चिन्ह अपने हाथों से दिया. सूत्रों के मुताबिक एक सीट किशनगंज कांग्रेस के लिए छोड़ी गई है. किशनगंज सीट से कांग्रेस के विधायक मोहम्मद जावेद सांसद बन गए जिस वजह से सीट खाली हो गई है.
वहीं दूसरी तरफ महागठबन्धन की दूसरी पार्टियां जिसमें जीतन राम मांझी की पार्टी हम और सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. हम ने नाथनगर विधान सभा क्षेत्र से तो मुकेश सहनी ने सिमरी बख्तियारपुर विधान सभा से उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया है. समस्तीपुर लोक सभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. इस सीट पर कांग्रेस ने दावा किया है. वहीं इन सब घटनाओं के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पटना से दिल्ली चले गए हैं.
ये भी पढ़ें
दिल्ली के किराएदारों को केजरीवाल सरकार का तोहफा, सस्ती बिजली के लिए लगाए जाएंगे प्रीपेड मीटर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















