पासवान ने योगी आदित्यनाथ से कहा, 'दलितों की हत्या करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कीजिए'
एक के बाद एक कई ट्वीट कर पासवान ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में दलितों से खारिज किये जाने को लेकर उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा दिया है.

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राज्य में दलितों की हत्या और उत्पीड़न के मामलों को गंभीरता से लेने को कहा है. साथ ही पासवान ने योगी आदित्यानाथ से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील भी की है.
लोजपा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से भी आग्रह करती है की दलितों की हत्या और उन पर हो रहे उत्पीड़न को गंभीरता से लें और
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) July 19, 2017
दोषी व्यक्ति और अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करे।इसके लिए संबंधित जिले के डीमऔर एसपी को जवाबदेह बनाएं जिससे इसतरह की घटना की पुनरावर्ती ना हो — Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) July 19, 2017
एक के बाद एक कई ट्वीट कर पासवान ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में दलितों से खारिज किये जाने को लेकर उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा दिया है.
पासवान की ओर से दावा किया है कि मायावती के मुख्यमंत्री रहते दलितों के खिलाफ सबसे अधिक अत्याचार हुए.
जब बीएसपी और समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में सत्ता मे थी. उस समय सबसे ज्यादा दलितों पर जुल्म और अत्याचार हुए थे।
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) July 19, 2017
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























