पुलवामा हमला: हार्दिक पटेल का दावा, पीएम मोदी नहीं देंगे पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब
पटेल ने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि मोदी जी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब नहीं देंगे, क्योंकि उनकी सोच, उनकी नीति और उनके सिद्धांतों में काफी फर्क है.

सुल्तानपुर: पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब नहीं देंगे.
पटेल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा 'मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि मोदी जी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब नहीं देंगे, क्योंकि उनकी सोच, उनकी नीति और उनके सिद्धांतों में काफी फर्क है.' उन्होंने पुलवामा हमले के पीछे साजिश की तरफ इशारा करते हुए कहा 'सुरक्षा एजेंसियों ने बार-बार कहा था कि जम्मू-कश्मीर में कोई बड़ी वारदात हो सकती है, तो फिर सीआरपीएफ के जवानों को सड़क मार्ग से भेजने का नाटक क्यों हुआ?'
पटेल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने सीआरपीएफ के जवानों को मिलने वाली पेंशन बंद कर दी. सीआरपीएफ के जवानों को शहीद का दर्जा नहीं मिलता. उसे अर्द्धसैनिक बल की जगह पूर्ण सैनिक बल का दर्जा मिलना चाहिये.
बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की जांच के लिए बुधवार को मामला फिर से दर्ज किया. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे. एनआईए दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के उस क्षेत्र से विस्फोटक के नमूने और साक्ष्य एकत्रित कर चुकी है जहां पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक सामग्री से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों को लेकर जा रही बस में टक्कर मार दी थी.
Source: IOCL





















