दरभंगा रेप कांड घोर निंदनीय, ऐसी घटनाओं के लिए पोर्न साइट्स भी जिम्मेदार- जेडीयू नेता अशोक चौधरी
अशोक चौधरी ने पोर्न साइट्स पर सवाल उठाते हुए कहा कि पोर्न साइट्स भी बलात्कार के लिए जिम्मेदार हैं. पुलिस और सरकार के साथ, समाज को भी जिम्मेदारी से लेने की जरूरत है. समाज को यह देखने की जरूरत है कि हम अपने बच्चों को क्या दे रहे हैं.

पटना: जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) नेता अशोक चौधरी ने बिहार के दरभंगा में पांच साल की बच्ची के साथ दुषकर्म की घटना की घोर निंदा की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पोर्न साइट्स की वजह से भी दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं इसलिए पोर्न साइट्स को बैन करने की जरूरत है.
अशोक चौधरी ने पोर्न साइट्स पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये बलात्कार के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस और सरकार के साथ समाज को भी जिम्मेदारी लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि समाज को यह देखने कि जरूरत है कि हम अपने बच्चों को क्या दे रहे हैं. जेडीयू नेता ने कहा कि दुषकर्म करने वाले आरोपियों के लिए जल्द से जल्द सजा का प्रावधान होना चाहिए. ऐसे अपराधियों को तुरंत सजा दी जानी चाहिए. इतनी कोशिशों के बावजूद ये घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं. हमें अपने सिस्टम को अधिक प्रभावी बनाने की आवश्यकता है.
क्या है दरंभगा का मामला-
बिहार के दरभंगा में एक पांच साल की बच्ची के साथ रेप किया गया. बच्ची की हालत अस्पताल में गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. मासूम के परिजनों का कहना है कि बच्ची एक किसी दूसरे बच्चे के साथ खेल रही थी. तभी एक ऑटो ड्राइवर वहां आया और दोनों बच्चों को अगवा कर ले गया. जिसके बाद कुछ दूर सुनसान इलाके में एक बाग में बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया.
इसी दौरान बच्ची अपने आसपास न देखकर परिजनों ने उसे ढूंढना शुरु कर दिया. जब कई जगह ढूंढने के बाद वह नहीं मिली तो किसी ने उसे ऑटो में ले जाने की बात कही. इसके काफी समय बाद बच्ची के पिता की नजर एक ऑटो पर गई. ऑटो के नजदीक जाने पर किसी के रोने की आवाज आ रही थी. देखने पर बच्ची खून से लथपथ अवस्था में रोती मिली. मौके से आरोपी फरार था. मासूम के पिता ने बताया कि घटना स्थल से चाकू भी मिला है. उन्होंने आशंका जताई कि रेप के बाद आरोपी मासूम की हत्या करने की फिराक में था.
ये भी पढ़ें-
बिहार: दरभंगा में पांच साल की मासूम के साथ रेप, आरोपी ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















