पुलवामा अटैक: बलिया और बाराबंकी से फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले गिरफ्तार
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर भारत और सीआरपीएफ के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने वाले एक युवक को पुलिस ने मंगलवार को बलिया में और एक वकील को बाराबंकी में गिरफ्तार कर लिया.

बलिया, बाराबंकी: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर भारत और सीआरपीएफ के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने वाले एक युवक को पुलिस ने मंगलवार को बलिया में और एक वकील को बाराबंकी में गिरफ्तार कर लिया.
बलिया के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बताया कि पकड़ी थानाक्षेत्र के बनकटा गांव के एक लड़के ने फेसबुक पर भारत और सीआरपीएफ के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की थी.
उन्होंने बताया कि इस मामले में एक शिकायत पर पकड़ी थाना में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 124 ए और153 ए तथा आईटी एक्ट की धारा 66 में नामजद मुकदमा दर्ज हुआ. देवेंद्र नाथ ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जो इंटर का छात्र है.
प्रज्ञा ठाकुर ने कुंभ में बनाया अलग अखाड़ा, बोलीं- ज़रुरत पड़ी तो हथियार उठाने से भी परहेज नहीं
उधर बाराबंकी में पुलवामा आतंकी हमले को लेकर फेसबुक पर कथित अभद्र टिप्पणी से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को आरोपी वकील के खिलाफ तहरीर दी है. बाराबंकी के एसपी सतीश कुमार ने मामले में अभियोग दर्ज कर कठोर से कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए.
वकील रणधीर सिंह सुमन पर आइटी एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.एसपी ने सर्विलांस टीम को मामले की पड़ताल करने और आपत्ति जनक पोस्ट को लाइक करने वालों को भी चिहिन्त करने का निर्देश दिया है. चिह्नित लोगों पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
मेरठ: चिता पर शहीद पिता के पार्थिव शरीर को देख चीख उठा ढाई साल का आरव
Source: IOCL





















