एक्सप्लोरर
पेटीएम के मालिक से रंगदारी मांगने के मामले में चौथे आरोपी की तलाश जारी
नोएडा पुलिस अब पेटीएम मामले में चौथे आरोपी को ढूंढ रही है. चार लोगों ने इस कंपनी का डेटा चोरी कर लिया था और कंपनी के मालिक से 20 करोड़ की फिरौती मांग रहे थे.

नोएडा: पेटीएम कंपनी के मालिक से 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में फरार चौथे आरोपी का अब तक पता नहीं चल पाया है और पुलिस ने मामले के तीन आरोपियों को हिरासत में लेने के लिए अदालत में आवेदन दिया है. इस मामले में चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है. कोलकाता के रहने वाले इस आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की एक टीम कोलकाता रवाना हो गई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल ने बताया कि पेटीएम कंपनी के मालिक विजय शेखर से फोन पर चार आरोपी... सोनिया, रूपक जैन, देवेंद्र कुमार तथा रोहित 20 करोड़ रुपए की रंगदारी की मांग कर रहे थे. एसएसपी ने बताया कि यह लोग कंपनी का डाटा चोरी करके उसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर पैसों की मांग कर रहे थे. उन्होंने बताया कि चारों ने कंपनी के मालिक से 69 लाख रुपया अपने खाते में ट्रांसफर भी करवा लिया है.
उन्होंने बताया कि इस मामले में विजय शेखर के भाई अजय शेखर ने थाना सेक्टर 20 में 20 अक्टूबर को एक शिकायत दर्ज कराई थी. सोमवार शाम को पुलिस ने सोनिया, रूपक व देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी ने बताया कि सोनिया विजय शेखर की निजी सहायक के रूप में पेटीएम कंपनी में काम करती थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में चौथा आरोपी रोहित है, जो फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. पकड़े गए तीनों आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने की मांग करते हुए पुलिस ने जनपद अदालत में आवेदन दिया है.#PAYTM कंपनी के मालिक का डाटा चोरी कर रंगदारी मांगने वाले महिला समेत 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार- थाना सेक्टर 20 नोएडा। #NoidaPolice @Uppolice pic.twitter.com/gJPmuoU3O5
— NOIDA POLICE (@noidapolice) October 22, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























