बिहार: 2020 में नीतीश के चेहरे पर बीजेपी अभी राजी नहीं, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- ये अमित शाह तय करेंगे
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में गठबंधन की सरकार है और सभी बराकर के हकदार हैं. उन्होंने कहा कि 2020 में सीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा ये अमित शाह तय करेंगे.

पटना: नीतीश कुमार अभी भले ही सीएम की कुर्सी पर बैठें हो लेकिन बिहार एनडीए में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में चेहरा कौन होगा, इसकी तस्वीर अभी साफ नहीं है. नवनियुक्त बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने साफ तौर पर कहा कि 2020 का सीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा ये पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तय करेंगे. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में संजय जायसवाल ने ये बात कही.
बीजेपी जेडीयू गठबंधन पर
प्रदेश अध्यक्ष ने जेडीयू-बीजेपी गठबंधन पर कहा कि राज्य में गठबंधन की सरकार है और सभी बराबर के हकदार हैं. जब उनसे ये सवाल किया गया कि सुशील मोदी तो नीतीश कुमार को कैप्टन बता रहे हैं, इसपर उन्होंने कहा कि बीजेपी में कोई भी फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड करती है. पार्टी की सीरी चीजे केंद्रीय नेतृत्व में तय होती है और उसका हम अक्षरस: पालन करते हैं.
NRC के मुद्दे पर
बीजेपी एनआरसी को मुद्दा बनाना चाहती है. बीजेपी के कुछ नेताओं ने ये मांग की कि बिहार में भी एनआरसी लागू होना चाहिए. इससे जुड़े सवाल पर संजय जायसवाल ने कहा कि अगर बीजेपी और जेडीयू एक ही बात करती तो फिर दो दलों की जरूरत क्या है. उन्होंने कहा कि बिहार में हमारी गठबंधन की सरकार है. इसमें शक नहीं है कि हमारी वैचारिक भिन्नता है लेकिन हम अपनी पार्टी की घोषणापत्र पर काम करते हैं, हम दूसरे दलों को घोषणापत्र पर नहीं.
झारखंड के चुनाव पर
एक तरफ बिहार में जेडीयू, बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रही है. वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी राज्य झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में वो बीजेपी के खिलाफ मैदान में उतरेगी. इसपर संजय जायसवाल ने कहा कि जनता सबसे ज्यादा समझदार है. जनता ये तय करेगी और जवाब देगी. उन्होंने कहा, ''बीजेपी ने मुझे जो दायित्व दिया है उसी को करता हूं.''
14 सितंबर को बिहार बीजेपी के अध्यक्ष चुने गए हैं संजय जायसवाल
14 सितंबर को पश्चिम चम्पारण से सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल को बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. संजय जायसवाल पिछड़ी जाति से ताल्लुक रखते हैं. पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच) से एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने वाले संजय जायसवाल लागातार तीसरी बार सांसद बने हैं. संजय जायसवाल के पिता मदन प्रसाद जायसवाल भी सासंद रह चुके हैं. मदन प्रसाद भी तीन बार चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. वह बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे.
यहां देखें संजय जायसवाल से पूरी बातचीत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























