एबीपी न्यूज़ की मुहिम से दिल खोल कर जुड़े लोग, बिहार बाढ़ पीड़ितों के लिए बढ़ाए मदद के हाथ
एबीपी न्यूज़ और रॉबिनहुड आर्मी ने मिल कर बिहार बाढ़ पीड़ितों के लिए काम किया. हमने अपने पाठकों से निवेदन किया कि बिहार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं. एबीपी न्यूज़ की इस मुहिम से लोग दिल खोलकर जुड़े और बिहार में फंसे पीड़ितों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया.

नई दिल्ली: हाल ही में बिहार की राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में भीषण बाढ़ आई थी. लोग कई दिनों तक अपने घरों के अंदर बंद रहने को मजबूर हो गए और कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्रशासन की ओर से लोगों की मदद की कोशिश की गई इसके बावजूद सभी तक मदद नहीं पहुंच पा रही थी.
कहते हैं कि सबसे बड़ा धर्म इंसानियत होता है, इसी बात को मानते हुए एबीपी न्यूज़ और रॉबिनहुड आर्मी ने बिहार बाढ़ पीड़ितों के लिए लोगों से मदद की अपील की. हमने अपने पाठकों और दर्शकों से निवेदन किया कि बिहार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं.
हमने लोगों से बाढ़ फंसे लोगों के लिए जरूरी समान जैसे राशन, नाश्ता, बर्तन, कपड़े, सेफ्टी जैकेट, गर्म कपड़े, कंबल, और टॉर्च आदि दान करने की अपील की.
एबीपी न्यूज़ और रॉबिनहुड आर्मी की यह अपील रंग लाई, देश भर के कई शहरों से लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया. देखते ही देखते बिहार के पीड़ितों के लिए बहुत सारा सामान इकट्ठा हो गया.
रॉबिनहुड आर्मी और उसके सहयोगी संगठन गूंज ने पूरी मेहनत के साथ लोगों से मिले सामान को बिहार के बाढ़ में फंसे लोगों तक पहुंचाया. आपको बता दें कि रॉबिनहुड आर्मी ने देश के 130 शहरों से पीड़ितों के लिए मदद जमा करने का काम किया. टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























