मुजफ्फरपुर: शेल्टर होम में 16 बच्चियों के साथ रेप, एक की हत्या कर वहीं दफनाया, अब खुदाई शुरू
यहां रहने वाली 44 में से 34 लड़कियों का मेडिकल टेस्ट हुआ. मेडिकल रिपोर्ट में 29 लड़कियों से रेप की संभावना से इनकार नहीं किया गया.

पटना: कोर्ट के आदेश पर बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका सुधार गृह (शेल्टर हाऊस) में खुदाई चल रही है. बालिका सुधार गृह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. मुजफ्फरपुर के बालिका सुधार गृह में 16 बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हुई है. आरोप है कि सात साल की एक बच्ची के साथ रेप की कोशिश के दौरान उसकी मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके शव को बालिका गृह परिसर में ही गड्ढे में दफना दिया गया है. कुल 44 लड़कियां इस बालिका गृह में रहती थीं.
पप्पु यादव ने संसद में उठाया बिहार शेल्टर होम में 16 बच्चियों से रेप, 1 को मारकर दफनाने का मामला
मुजफ्फरपुर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने कहा कि एक पीड़िता ने आरोप लगाया है कि एक लड़की की तरफ से यौन शोषण का विरोध किए जाने पर उसकी हत्या कर दी गई और शव को शेल्टर होम के कैंपस में ही दफना दिया गया. कौर ने बताया कि लड़की की निशानदेही पर बालिक गृह परिसर की खुदाई कराई करवाई जा रही है.
यहां रहने वाली 44 में से 34 लड़कियों का मेडिकल टेस्ट हुआ. मेडिकल रिपोर्ट में 29 लड़कियों से रेप की संभावना से इनकार नहीं किया गया. 16 बच्चियों से रेप के आरोप का खुलासा टाटा इंस्टीच्यूट ऑफ सोशल साइसेंस की रिपोर्ट से हुआ. रिपोर्ट आने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरु की. पुलिस ने बालिका सुधार गृह के संचालक बृजेश ठाकुर समेत तीन पुरुषों और आठ महिलाओं को गिरफ्तार किया है.Muzaffarpur shelter home alleged rape case : Digging starts in shelter home premises after statement of one of the victims that a girl was beaten to death and buried in the premises after disagreement with staff members #Bihar pic.twitter.com/3hEuUbuZO0
— ANI (@ANI) July 23, 2018
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















