मुंबई: शादी में मास्क लगाकर पहुंचे मेहमान, हाथ में सेनिटाइजर लगाकर नवविवाहित जोड़े को दिया आशीर्वाद
शादी में आने वाले मेहमानों के लिए हैंड सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी. सभी ने मास्क पहनकर ग्रूप फोटो भी खिंचवाया.

मुंबई: नवी मुंबई के वाशी इलाके में स्थित सिडको हॉल में गुरुवार को एक शादी संपन्न हुई. कोरोना वायरस के बढ़ते संकट को देखते हुए शादी में गिने चुने मेहमानों को बुलाया गया था. शादी में लोगों की संख्या 50 थी. शादी की खास बात यह थी कि सभी मेहमानों को चेहरे पर मास्क लगाकर आने को कहा गया.
मेहमानों के लिए थी हैंड सेनिटाइजर की व्यवस्था
वहीं शादी में आने वाले सभी मेहमानों के लिए हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई. इतना ही नहीं लोगों के सेहत को ध्यान में रखकर पैक भोजन की व्यवस्था भी की गई. यह सभी इंतजाम देश मे बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए किया गया. सबसे खास बात रही कि दूल्हा और दुल्हन भी मास्क पहने नजर आए. सभी ने मास्क के साथ फैमिली फ़ोटो भी खिंचवाई.
Source: IOCL























