एक्सप्लोरर
मेरठ: स्कूलों के बीच चल रहा था हुक्का-बार और कैसिनो, छापे में पकड़े गए 28 टीनएजर्स
शहर के सदर इलाके वेस्ट एंड कचहरी रोड पर लॉस वेगास नाम से एक हुक्का-बार कई महीने पहले खुला था. हुक्का-बार के सामने एक मंदिर है और इसके आसपास आधा दर्जन से ज्यादा नामचीन स्कूल है. हु्क्का-बार के अधिकतर ग्राहक इन स्कूलों के छात्र-छात्रा थे.

मेरठ: मेरठ कैंट के सदर बाजार इलाके में स्कूलों के बीच महीनों से एक हुक्का-बार चल रहा था. हुक्का-बार में शराब, बीयर पीने और कैसिनो की भी सुविधा थी. इलंक्ट्रोनिक गेट पर स्पेशल पास के जरिये टीनएजर्स यहां एंट्री पाते थे. फिर भी पुलिस की निगेहबानी से दूर रहे इस हुक्का-बार पर छापा मारा गया तो नौजवान नशे की हालत में हुक्के से छल्ले उड़ाते मिले.
बार का नाम लॉस वेगास, इलैक्ट्रोनिक गेट से एंट्री मुमकिन सदर इलाके वेस्ट एंड कचहरी रोड पर लॉस वेगास नाम से एक हुक्का-बार कई महीने पहले खुला था. हुक्का-बार के सामने एक मंदिर है और इसके आसपास आधा दर्जन से ज्यादा नामचीन स्कूल है. हु्क्का-बार के अधिकतर ग्राहक इन स्कूलों के छात्र-छात्रा थे. स्कूल बंद होन के बाद या फिर स्कूल बंक करके छात्र-छात्रा इस बार में आकर फ्लेवर्ड हुक्का के साथ शराब और बीयर का नशा करते थे. ऐसा नहीं है कि पुलिस इस बार में हो रही गतिविधियों से अंजान थी. मगर फिर भी कभी इस हुक्का-बार पर छापा नही मारा गया. हुक्का-बार की गोपनीयता बनाये रखने के लिए गेट को इलेक्ट्रोनिक बनाया गया था जिसमें पूर्व परिचित ग्राहक या उसके साथियों को ही एंट्री की इजाजत थी. नये ग्राहक को यहां आने के लिए पूर्व ग्राहकों की मदद लेनी पड़ती थी.
धुएं के छल्ले के बीच पुलिस को उड़ती मिली नौजवानी शनिवार की शाम सदर थाने के थानेदार समेत जिले के कई थाना प्रभारियों के कार्यस्थल बदले गये. नये थानेदार के ज्वाइन करते ही एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने हुक्का-बार पर पुलिस टीम के साथ छापा मारा. इलंक्ट्रोनिक गेट पर एंट्री न होने के कारण गेट का कांच तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची. शराब, बीयर और हुक्का-बार का आनंद ले रहे 28 नौजवानों को हिरासत में लिया गया जिसमें 5 लड़कियां भी है. बार में एक बच्चा भी मिला जिसकी उम्र महज 12 साल थी. पुलिस ने बच्चे को उसके घर भिजवाया. बार में पकड़े गये लड़कियों को उनके परिजनों को थाने बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया जबकि लड़कों को नोटिस देकर रिहा किया गया है. नशे में धुत्त नौजवान कैसिनो पर उड़ा रहे थे रकम रेस्ट्रां के अंदर शराब और बीयर की बोतलें मिली है. इसके अलावा छत पर रखी पानी की टंकी और जेनरेटर में भी शराब और बीयर की बोतलें छुपाकर रखी गयी थी. पुलिस ने तंबाकू के पैकेट भी मौके से बरामद किये है. पुलिस ने मौके पर मिले नौ हुक्के भी जब्त किये है. पुलिस ने चलता हुआ कैसिनो भी पकड़ा जहां टीनएजर्स पैसे उड़ा रहे थे. पुलिस ने कैसिनो का सामान भी जब्तकर लिया है. नशे में धुत्त नौजवानों को काबू करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग भी करना पड़ा.
3 पर केस, आज सील होगा हुक्का-बार एसपी सिटी ने बताया कि अतुल ऐरन की इमारत में इस हुक्का-बार का संचालन हो रहा था. इसका संचालन करने वाले रोहित और प्रियांशु धामा है. उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जानकारी जिलाधिकारी को दी गयी है, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आज हुक्का-बार सील किया जायेगा.
बार का नाम लॉस वेगास, इलैक्ट्रोनिक गेट से एंट्री मुमकिन सदर इलाके वेस्ट एंड कचहरी रोड पर लॉस वेगास नाम से एक हुक्का-बार कई महीने पहले खुला था. हुक्का-बार के सामने एक मंदिर है और इसके आसपास आधा दर्जन से ज्यादा नामचीन स्कूल है. हु्क्का-बार के अधिकतर ग्राहक इन स्कूलों के छात्र-छात्रा थे. स्कूल बंद होन के बाद या फिर स्कूल बंक करके छात्र-छात्रा इस बार में आकर फ्लेवर्ड हुक्का के साथ शराब और बीयर का नशा करते थे. ऐसा नहीं है कि पुलिस इस बार में हो रही गतिविधियों से अंजान थी. मगर फिर भी कभी इस हुक्का-बार पर छापा नही मारा गया. हुक्का-बार की गोपनीयता बनाये रखने के लिए गेट को इलेक्ट्रोनिक बनाया गया था जिसमें पूर्व परिचित ग्राहक या उसके साथियों को ही एंट्री की इजाजत थी. नये ग्राहक को यहां आने के लिए पूर्व ग्राहकों की मदद लेनी पड़ती थी.
धुएं के छल्ले के बीच पुलिस को उड़ती मिली नौजवानी शनिवार की शाम सदर थाने के थानेदार समेत जिले के कई थाना प्रभारियों के कार्यस्थल बदले गये. नये थानेदार के ज्वाइन करते ही एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने हुक्का-बार पर पुलिस टीम के साथ छापा मारा. इलंक्ट्रोनिक गेट पर एंट्री न होने के कारण गेट का कांच तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची. शराब, बीयर और हुक्का-बार का आनंद ले रहे 28 नौजवानों को हिरासत में लिया गया जिसमें 5 लड़कियां भी है. बार में एक बच्चा भी मिला जिसकी उम्र महज 12 साल थी. पुलिस ने बच्चे को उसके घर भिजवाया. बार में पकड़े गये लड़कियों को उनके परिजनों को थाने बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया जबकि लड़कों को नोटिस देकर रिहा किया गया है. नशे में धुत्त नौजवान कैसिनो पर उड़ा रहे थे रकम रेस्ट्रां के अंदर शराब और बीयर की बोतलें मिली है. इसके अलावा छत पर रखी पानी की टंकी और जेनरेटर में भी शराब और बीयर की बोतलें छुपाकर रखी गयी थी. पुलिस ने तंबाकू के पैकेट भी मौके से बरामद किये है. पुलिस ने मौके पर मिले नौ हुक्के भी जब्त किये है. पुलिस ने चलता हुआ कैसिनो भी पकड़ा जहां टीनएजर्स पैसे उड़ा रहे थे. पुलिस ने कैसिनो का सामान भी जब्तकर लिया है. नशे में धुत्त नौजवानों को काबू करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग भी करना पड़ा.
3 पर केस, आज सील होगा हुक्का-बार एसपी सिटी ने बताया कि अतुल ऐरन की इमारत में इस हुक्का-बार का संचालन हो रहा था. इसका संचालन करने वाले रोहित और प्रियांशु धामा है. उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जानकारी जिलाधिकारी को दी गयी है, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आज हुक्का-बार सील किया जायेगा. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























