एक्सप्लोरर
महाराष्ट्र: सीएम ठाकरे की जनता से अपील, गणेशोत्सव का त्योहार सादगी और सामाजिक दायित्व को निभाते हुए मनाएं
सीएम ठाकरे ने लोगों से अपील की है कि वे सामाजिक दायित्व को मानते हुए त्योहार मनाएं. बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे प्रभावित राज्य है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र में गणेश उत्सव की अपना पहचान है. गणेश उत्सव पर पूरा शहर पर्व मना कर बप्पा का स्वागत और विदाई करता है. लेकिन इस बार कोरोना वायरस के मद्देनजर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र और मुम्बई की जनता से सामाजिक दायित्व को निभाते हुए सादगी और नियमों को मानते हुए त्योहार को मनाने की अपील की है. उद्धव ठाकरे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अपने मंत्रिमंडल के साथियों और गणेश उत्सव से जुड़े लोगों से संवाद कर रहे थे. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस बैठक में उपमुख्यमंत्री अजित पवार, गृह मंत्री अनिल देशमुख, दूसरे मंत्रिमंडल के साथी और राज्य के गणेश मंडलों के मूर्तिकार संघटनों के प्रतिनिधी उपस्थित थे. गणेश उत्सव से जुड़े जिम्मेदार लोग मूर्तिकार पहले ही स्थिति की कहानी बयां करते हैं. बाजार में प्रतिमाओं की मांग बहुत कम है और इस बार लोगों पर लॉकडाउन का असर ह. आय के साधनों की भी सीमा है. खर्चा करने से बचेंगे इसके चलते भी उत्साह ज्यादा देखने को नहीं मिल रहा है. अब जब मुख्यमंत्री ने भी आह्वान किया है तो ऐसा लगता है कि गणेश उत्सव का पर्व बड़ी सादगी से मुंबई में मनाता हुआ दिखाई देगा. मुंबई: NSCI स्टेडियम में बन रहा स्पेशल ICU वार्ड, आधुनिक तकनीक से होगा इलाज
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















