मध्य प्रदेश: इंदौर जेल में पहुंचा कोरोना, पत्थरबाज कैदी की वजह से जेल में नौ कैदी हुए संक्रमित
इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब कोरोना ने जिला जेल में भी दस्तक दे दी है, कई कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सेंट्रल जेल के असरवाद खुर्द में अस्थाई जेल बनाई गई है जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

भोपाल: इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद चंदन नगर के पत्थरबाज कैदी की वजह से जेल में नौ कैदी कोरोना पॉजिटिव हो गए है. दरअसल, नए 9 पॉजिटिव कैदियों को जेल के उसी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था जहां नासिर नामक कैदी को रखा गया था अब 9 कैदियों के पॉजिटिव आने के बाद उनका इलाज शुरू किया जा चुका है. वहीं एक कैदी जमानत पर छूटा था जिसे ढूंढ़कर क्वॉरन्टीन किया जाएगा.
वहीं जिला जेल के 10 पॉजिटिव कैदियों को असरावद खुर्द की अस्थायी जेल में भेज दिया गया है जहां अब 19 कैदियों का इलाज किया जा रहा है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि असरावद में स्थित अस्थायी जेल में पॉजिटिव कैदियों का इलाज किया जाएगा.
नासिर के बेटे जावेद के चलते जबलपुर जेल के क़ैदी और एक IPS ऑफ़िसर भी संक्रमित हो गए जो जावेद के जबलपुर जेल से भागने के बाद उसे लेने नरसिंघपुर गए थे. जावेद और नासिर दोनों NSA के आरोपी है और दोनों क़रोना पॉज़िटिव हैं. दोनों ने बीस से ज़्यादा को कोरोना बांट दिया.
इधर, मंगलवार को इंदौर में 50 से अधिक कोरोना योद्धाओं को डिस्चार्ज किया जा सकता है. बता दें कि शहर के इंडेक्स हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की इलाज के बाद 2 निगेटिव रिपोर्ट आई है और अब उनके स्वास्थ्य की जांच के बाद तकरीबन 45 स्वस्थ लोगों को डिस्चार्ज किया जाएगा. वहीं अलग-अलग अस्पतालो से भी लोगो को आज डिस्चार्ज किया जाएगा. अब तक 134 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं.
इंदौर के अपर सीएमएचओ डॉ माधव हासानी ने बताया कि अहमदाबाद और पंडिचेरी से आई जांच रिपोर्ट के बाद इंदौर में कुल 165 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद पॉजिटिव मरीजों कि संख्या इंदौर में 1372 तक जा पहुंची हैं. वहीं कोरोना से सोमवार को 3 नई मौत की पुष्टि भी डॉ. हासानी ने की है. उन्होंने बताया कि मरने वालो में 2 पुरुष और एक महिला शामिल है जिसके बाद इंदौर में मरने वालों की संख्या 63 तक जा पहुंची है. फिलहाल, इंदौर में कोरोना का कहर जारी है और ऐसे में लॉकडाउन का भी सख्ती से पालन करवाया जा रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल रिसर्च और अध्ययन के लिए हो सकता है लेकिन उपचार के लिए नहीं मध्यप्रदेश: कमलनाथ की कर्ज माफी योजना की समीक्षा करेगी शिवराज सरकार, कहा- कांग्रेस ने किसानों के साथ धोखा कियाटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























