बिहार: सीट शेयरिंग पर बोले उपेंद्र कुशवाहा- महागठबंधन की चाल 'कछुए' की तरह, जीत हमारी होगी
महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है. सभी घटक दलों के सम्मान का खयाल रखा जाएगा. जल्द ही इसका एलान कर दिया जाएगा.

Lok Sabha Election 2019: बिहार में महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सस्पेंस बरकरार है. होली के बाद तक बातचीत जारी रहने की संभावना है. हालांकि दिल्ली से खाली हाथ पटना लौटे आरएलएसपी नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने हार नहीं मानी है. अब वे कह रहे हैं कि ये महागठबंधन की 'कछुए वाली चाल' है, इसलिए जीत उनकी होगी. जब सवाल सीटों के बंटवारे पर अटकी सूई पर हुई तो वे खरगोश और कछुए की कहानी सुनाने लगे. उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर एनडीए से तुलना करें तो शुरुआत में खरगोश तेज दौड़ता है लेकिन बाद में वह पीछे रह जाता है. जिसकी जीत होनी होती है उसी की होती है.
कुशवाहा ने मीडिया से कहा कि महागठबंधन के संदर्भ में अच्छी बात आपको कही जायगी और जल्दी कही जाएगी. उन्होंने बताया कि बातचीत कई बार अलग अलग भी हुई है और कई बार वन टू वन भी हुई है. जरूरत पड़ेगी तो बीच-बीच में भी बात होते रहेगी. जब हम गठबंधन के साथी है तो बातचीत का क्रम तो कभी बंद नहीं होना है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है. जिनको जितनी चाहिए उसके आधार पर महागठबंधन में सम्मान मिलेगा.
आरएलएसपी अध्यक्ष ने कहा कि घोषणा समय पर हो जायेगी. फर्स्ट फेज के लिए नामांकन की शुरुआत आज से है लेकिन आज कोई अंतिम दिन नहीं है. ये एक सप्ताह तक चलेगा इसलिए कोई देर नहीं है. सीट शेयरिंग पर उन्होंने मीडिया से कहा कि अच्छा होता कि आप कांग्रेस से बातकर मुझे बताते.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















